22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को ऑटो से खींच कर मार दी गोली, मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव के समीप वारदात को दिया अंजाम घटना के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क, जताया विरोध छह लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी है नामजद प्राथमिकी आरा : कोर्ट में गवाही देने जा रहे एक युवक को अपराधियों ने ऑटो से खींच कर गोली मार दी. घटनास्थल पर […]

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव के समीप वारदात को दिया अंजाम

घटना के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क, जताया विरोध

छह लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी है नामजद प्राथमिकी

आरा : कोर्ट में गवाही देने जा रहे एक युवक को अपराधियों ने ऑटो से खींच कर गोली मार दी. घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव के समीप अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. मृतक चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी चांद गोविंद सिंह का पुत्र बजरंगी सिंह बताया जा रहा है.

अपराधियों ने ऑटो से खींचने के बाद उसके सीने में दो गोली दाग दी, जिससे उसने दम तोड़ दिया. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी. पूर्व की रंजिश में घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. छह लोगों के खिलाफ हत्याकांड में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

मिली जानकारी के अनुसार सलेमपुर का रहनेवाला बजरंगी सिंह बुधवार को अपने गांव से ऑटो पर सवार होकर कोर्ट में गवाही देने जा रहा था. भांजे की हत्या के केस में वह गवाह था. इसी बीच बरौली गांव के समीप एक अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ऑटो को रोक लिया और उसमें सवार बजरंगी को खींच कर बाहर निकाला. बाइक पर सवार एक अपराधी ने बजरंगी को गोली मार दी. दो गोली उसके सीने में मारने के बाद अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले. ऑटो पर सवार लोग बजरंगी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाप्रभारी श्रीकांत कुमार ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

घटनास्थल से लेकर गांव तक मच गयी थी अफरातफरी

हत्या की वारदात के बाद काफी देर तक घटनास्थल से लेकर मृतक के गांव सलेमपुर तक अफरातफरी का माहौल कायम था. काफी देर तक घटनास्थल से लेकर मृतक के गांव सलेमपुर तक कोहराम मचा रहा. पूरा गांव सड़क पर उतर गया और लोग विरोध जताने लगे. परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घर के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और रोने- पिटने लगे. लोगों ने घटना के विरोध में गोठहुला- सलेमपुर मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. पुलिस के काफी प्रयास के बाद लोग माने, तब जाकर सड़क जाम हटा.

एक साल पहले बजरंगी के भांजे की हुई थी हत्या

दनवार बिहटा के रहनेवाले बजरंगी के भांजे मनोज की हत्या एक साल पहले हुई थी. गांव में विवाद को लेकर उसके भांजे की हत्या की गयी थी, जिसमें वह गवाह था. बजरंगी की हत्या में नामजद लोग उसी कड़ी का हिस्सा है. पुलिस भी यह मान रही है कि उस हत्याकांड में गवाही को लेकर ही बजरंगी को मौत के घाट उतारा गया है. भांजे की मौत के गवाह बजरंगी को भी अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया.

चार बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया, पत्नी हो गयी बदहवास

बजरंगी की मौत के बाद चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया तो पत्नी बदहवास हो गयी. पति की मौत के खबर जैसे ही पत्नी लीलावती को मिली, वह दहाड़ मारकर रो उठी और घर से दौड़ कर बाहर निकल आयी. सदर अस्पताल पहुंची पत्नी के आंसू और मां की चीत्कार से हर कोई का कलेजा पसीज जा रहा था. मृतक को दो बेटा और दो बेटी है. बजरंगी ट्रैक्टर का ड्राइवर था और अपने परिवार का सहारा था. उसकी मौत से पूरा परिवार टूट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें