20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षा से किसानों में खुशी नगर की नालियां हुईं जाम

आरा : सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों में खुशी की लहर है. कृषि कार्य में काफी लाभ हो रहा है. वहीं नगर की सभी नालियां जाम हो गयीं. इससे कई जगह सड़कों पर नाली का गंदा पानी पसर गया. इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खास […]

आरा : सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों में खुशी की लहर है. कृषि कार्य में काफी लाभ हो रहा है. वहीं नगर की सभी नालियां जाम हो गयीं. इससे कई जगह सड़कों पर नाली का गंदा पानी पसर गया. इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खास कर पैदल यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है. खरीफ फसल को वर्षा का काफी लाभ हो रहा है.

धान की रोपनी, मक्के की बोआई तथा अरहर की बोआई में काफी सुविधा हो रही है. इससे किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है. कृषि के जानकारों का मानना है कि जिस तरह से वर्षा हो रही है. वह खरीफ फसल के लिए काफी फायदेमंद है. सामान्य वर्षा से एक तरफ फसल की हरियाली बनी रहेगी, वहीं इसका विकास भी जरूरत के अनुसार होगा.
नालियों की नहीं हुई सफाई, जलजमाव की बन रही स्थिति : गरमी में निगम द्वारा नगर की नालियों की सफाई नहीं करायी गयी. जबकि सफाई के नाम पर निगम द्वारा प्रतिवर्ष लाखों खर्च किये जाते हैं. हालांकि इसके पूर्व में निगम प्रशासन बरसात के पहले नालियों की सफाई कराते रहा है, पर इस बार सफाई नहीं होने से थोड़ी वर्षा में ही नालियां जाम हो जा रही हैं और नाली का गंदा पानी सड़क पर पसर जा रहा है.
धान की रोपनी सहित खरीफ फसलों को हो रहा लाभ : सामान्य वर्षा से धान की रोपनी में काफी सुविधा हो रही है. वहीं मक्के तथा अरहर की बोआई में भी काफी लाभ हो रहा है. वर्षा की स्थिति ऐसी है कि इतनी भी नहीं हो रही है कि खेतों में जलजमाव की स्थिति बन जाये. वहीं दूसरी तरफ खेतों के सूखने की भी स्थिति नहीं बन रही है. सामान्य वर्षा से जिन खेतों में धान की खेती पहले हो चुकी है. उसकी हरियाली बनी हुई है. वहीं रोपनी के लिए भी काफी अनुकूल अनुपात में वर्षा हो रही है.
इन जगहों पर बनी है जलजमाव की स्थिति : सदर अस्पताल का गेट व परिसर, बिजली विभाग का गेट, जैन कॉलेज का गेट, गैस एजेंसी रोड, गिरिजा मोड़, चौधरियाना, करमन टोला, गोपाली चौक, रामगढ़िया सहित कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें