मामले को लेकर एएसपी ने तुरंत तहकीकात शुरू की
Advertisement
शादी के पहले ही दूल्हा फरार
मामले को लेकर एएसपी ने तुरंत तहकीकात शुरू की आरा/जगदीशपुर : सारे लोग शादी की तैयारी को लेकर घर में मौजूद थे. लड़की वालों की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थीं. बरात आने के समय बरात तो नहीं पहुंचा लेकिन घर छोड़कर दूल्हा के भागने की खबर पहुंच गयी. खबर मिलते ही […]
आरा/जगदीशपुर : सारे लोग शादी की तैयारी को लेकर घर में मौजूद थे. लड़की वालों की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थीं. बरात आने के समय बरात तो नहीं पहुंचा लेकिन घर छोड़कर दूल्हा के भागने की खबर पहुंच गयी. खबर मिलते ही लड़की वालों के घर में कोहराम मच गया. लोग लड़के के भागने का कारण पता लगाने में जुट गये. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 की है. एक तरफ दुल्हन सज-धज कर निकाह के लिए तैयार थी. सहेलियां हंसी-ठिठोली कर रही थी. अचानक लड़का घर छोड़ कर फरार हो गया. यह घटना भोजपुर जिला के जगदीशपुर में देखने को मिली. इस घटना की पूरे नगर में काफी चर्चा हो रही है. दूल्हे के घर छोड़कर भागने की खबर से सन्नाटा पसर गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीशपुर नगर के विशेन टोला का रहने वाला प्रेमी शिक्षक दूल्हा की शादी नगर के वार्ड नंबर 16 की रहने वाली प्रेमिका से तय की गयी थी. शादी तय होने के बाद इस शादी को यादगार बनाने के लिए लड़की पक्ष वाले जुट गये. बरात की तैयारियां में मशगूल हो गये, लेकिन बरात के दिन घंटों इंतजार के बाद भी लड़की के घर बरात नहीं पहुंची.
इस घटना के दुखी परिजन, रिश्तेदार व बुद्धिजीवी लोगों ने इस मामले को लेकर एएसपी दयाशंकर के पास पहुंच गये .
मामले को लेकर दयाशंकर ने तुरंत तहकीकात शुरू की. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर दो घंटे के अंदर लड़का शादी रचा लेता है, तो ठीक है. नहीं तो, किसी भी हालत में आरोपित दूल्हे को बख्शा नहीं जायेगा और बहुत जल्द कानून के शिकंजे में होगा. बता दे कि शिक्षक पद पर कार्यरत दूल्हा जगदीशपुर प्रखंड के अरैला में कार्यरत है. यहां पर भी छापेमारी की गई, लेकिन कहीं पकड़ में नहीं आ पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement