17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले सभी प्रखंड कार्यालयों में लगेगा नियाेजन कैंप, 120 लोगों को मिलेगा रोजगार

जिले के सभी प्रखंड कार्यालय परिसर व जिला नियोजनालय परिसर में 27 मई से 18 जून तक नियोजन कैंप लगाया जायेगा.

जिले के सभी प्रखंड कार्यालय परिसर व जिला नियोजनालय परिसर में 27 मई से 18 जून तक नियोजन कैंप लगाया जायेगा. इसमें 120 बेरोजगार युवक को रोजगार मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को 14500 से लेकर 27 हजार तक वेतन व अन्य सुविधा मिलेगी.

जिला प्रशासन के सहयोग से गरीब शिक्षित एवं बेरोजगार को रोजगार देने के उद्देश्य सुरक्षा प्रदान करने वाली बिहार की कंपनी सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की ओर से यह कैंप लगाया जायेगा. भर्ती अधिकारी लक्ष्मी नारायण सिंह ने बताया कि यह भर्ती केवल पुरुषों के लिए है. सुरक्षा जवान का 100 पद, सुरक्षा सुपरवाइजर व सीआइटी 20 पद पर बहाली होगी. इसके लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता सुरक्षा जवान के लिए मैट्रिक पास, सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए इंटर पास व एनसीसी सी व बी के लिए अभ्यर्थी को छूट, लंबाई 167.5 सीएम, सुरक्षा जवान के लिए 170 सीएम, सुपरवाइजर सीआइटी 165 सीएम अनिवार्य है. सभी मापदंड पूरा करने के बाद लिखित परीक्षा ली जायेगी.

चयनित अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन व प्रोस्पेक्टस के लिए 350 रुपये देना होगा. इसकी रसीद दी जायेगी. साथ ही नियुक्ति पत्र भी दी जायेगी. निर्धारित तिथि पर एसआइएस ट्रेनिंग सेंटर मुजफ्फरपुर झपहा नियर सीआरपीएफ कैंप फिजिकल कॉलेज परिसर में रिपोर्ट की जायेगी. यहां एक माह की ट्रेनिंग होगी. ट्रेनिंग के दौरान व्यायाम ,सुरक्षा संबंधित क्लासेस, फायर फाइटिंग, अनुशासन एवं अन्य विषयों की जानकारी दी जायेगी. ट्रेनिंग के दौरान रहने और खाने की सुविधा कंपनी की ओर से होगी. ट्रेनिंग के बाद देश के विभिन्न राज्यों में ड्यूटी के लिए भेजा जायेगा. केंद्र एवं राज्य सरकारी प्रतिष्ठान सचिवालय, लाल किला, ताजमहल, कुतुब मीनार, बड़े-बड़े औद्योगिक क्षेत्र, रेसिडेंसियल अपार्टमेंट, यूनिवर्सिटी, बैंक, एटीएम, मॉल, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन ,हॉस्पिटल आदि में ड्यूटी दी जायेगी.

उन्होंने बताया कि नवगछिया प्रखंड परिसर में 27 मई, गोपालपुर में 28, रंगरा चौक में 29, इस्माइलपुर में 30, कहलगांव में तीन जून, गोराडीह में चार जून, नारायणपुर में पांच, खरीक में छह, सबौर में सात, पीरपैंती में आठ, नाथनगर में 10, बिहपुर में 11, शाहकुंड में 12, सन्हौला में 13, सुल्तानगंज में 14, जगदीशपुर में 15, एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर परिसर में 18 जून को नियोजन कैंप लगाया जायेगा. अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज मैट्रिक का मार्कशीट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर भर्ती स्थान पर निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें