10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथनगर में अपराधी निरंजन यादव की गोली मारकर हत्या

नाथनगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला में बुधवार की रात इलाके के अपराधी निरंजन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

– बाइक पर पीछे से मारी गयी गोली, एक व्यक्ति हिरासत में, डीएसपी व सिटी एसपी ने मौके पर पहुंच कर की जांच

– हत्या, लूट व अपहरण के मामले का निरंजन था आरोपित, जेल भी जा चुका था

प्रतिनिधि, नाथनगर

नाथनगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला में बुधवार की रात इलाके के अपराधी निरंजन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. निरंजन हत्या, लूट,अपहरण समेत विभिन्न मामलों का आरोपित रहा है. फिलहाल ठेकेदारी व जमीन के कारोबार से जुड़ा था. महाशय ड्योढ़ी निवासी निरंजन रात करीब 8:30 बजे बाइक से एक व्यक्ति को पीछे बिठाकर कहीं निकला था, उसे पीछे से गोली मारी गयी. घटना के बाद मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

उधर, पुलिस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. डीएसपी सिटी 2 और सिटी एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर पड़ताल की. जनवरी 2016 में नाथनगर थाना क्षेत्र के बैरिया के राशन डीलर अनिल साह की हत्या निरंजन ने सुपारी लेकर की थी. इस मामले में जेल में भी रहा था. खुलासा हुआ था कि अनिल साह के पड़ोसी डीलर रामदुलारी देवी ने सुपारी दी थी. 7 अगस्त 2022 को नाथनगर के ही लालूचक में दबंगई दिखाते हुए गोली चला दी थी. इसमें एक बच्चा बाल-बाल बच गया था. निरंजन ने 2017 में मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नुरपुर के किराना दुकानदार अजय कुमार का अपहरण कर लिया था. अजय को बैगन खेत में छिपाकर डेढ़ लाख रुपए फिरौती मांगी थी. पुलिस ने बड़ी मशक्कत से अजय को मुक्त कराया था.

कोट

फिलहाल हत्या की वजह आपसी विवाद माना जा रहा है. निरंजन को एक गोली लगी थी. कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. राकेश कुमार, डीएसपी सिटी 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें