20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ानाथ मंदिर के समीप सामुदायिक भवन का उद्घाटन

बूढ़ानाथ मंदिर के समीप सामुदायिक भवन का उद्घाटन

भागलपुर. स्थानीय विधायक अजीत शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत वार्ड संख्या 18 में बूढ़ानाथ मंदिर के समीप नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. भवन की लागत करीब 14.99 लाख रुपये है. विधायक ने कहा कि विगत 10 वर्षों से मेरा यह प्रयास रहा है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास कोष का उपयोग वैसे क्षेत्र में करूं, जहां की जनता को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो. इस सामुदायिक भवन का निर्माण हो जाने से दूर-दराज से आये शिवभक्तों एवं श्रद्धालुओं को आवास की सुविधा मिलेगी. वार्ड के स्थानीय लोगों ने विधायक कोष से तैयार सामुदायिक भवन के निर्माण किये जाने पर अपना आभार प्रकट किया. इस अवसर पर उप महापौर डाॅ सलाहउद्दीन, मुकेश कुमार यादव, पार्षद संजय कुमार सिन्हा, पंकज कुमार झा, पूर्व पार्षद विधुबाला सिंह, कल्पना ठाकुर, रविन्द्रनाथ यादव, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार यादव, जयशंकर ठाकुर, मनोज सिंह माइकल, देवकांत झा, अमित यादव, रजनीकांत झा, ठाकुर मोहित सिंह, उमा घोष इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें