भागलपुर में इमामपुर के मुखिया के घर पर आधी रात को अपराधियों का उपद्रव, तलवार-लाठी से किया हमला

बिहार के भागलपुर में इमामपुर पंचायत के मुखिया के घर पर आधी रात को अपराधियों ने हमला बोल दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 24, 2024 9:34 AM

Bihar Crime News: भागलपुर जिला के शहरी पुलिस अनुमंडल हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित इमामपुर पंचायत के मुखिया मो सरफराज हुसैन के घर पर देर रात अपराधियों ने हमला कर दिया. घटना गुरुवार देर करीब दो से ढाई बजे के बीच हुई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस देर रात ही मौके पर पहुंची. आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है

CCTV में कैद हुई पूरी घटना..

मिली जानकारी के अनुसार, जब हमला किया गया उस वक्त मुखिया के घर पर उनकी पत्नी और एक बेटा और एक बेटी मौजूद थे. पूरी घटना मुखिया के घर के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही हबीबपुर पुलिस देर रात ही घटनास्थल पर पहुंची, वहीं थानाध्यक्ष ने शुक्रवार सुबह पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण और फुटेज का अवलोकन किया.

ALSO READ: Lok Sabha elections: बिहार में राष्ट्रीय पार्टी के किसी उम्मीदवार पर पहला एक्शन, किये गये गिरफ्तार

आधी रात के बाद आए अपराधी, तलवार-लाठी लेकर किया हमला

मुखिया मो सरफराज हुसैन ने बताया कि हर रोज की तरह गुरुवार को भी रात 12 बजे के बाद वह सोने के लिए चले गए थे. वो लोग सो रहे थे कि अचानक रात दो से ढाई बजे के बीच कुछ बाइक पर सवार चार से पांच की संख्या में कुछ अपराधी उनके घर पहुंचे. पहले उनलोगो ने गाली गलौज शुरू किया. इसके बाद तलवार, लाठी और हथियार लेकर उनके दरवाजे और खिड़की को पीट कर तोड़ने का प्रयास करने लगे. यह सुनकर वे लोग डर गए थे.

पड़ोसियों को बुलाया, उपद्रव मचाकर फरार हो गए अपराधी

डरे-सहमे मुखिया ने आसपास रहने वाले रिश्तेदारों को फोन कर बुलाया. जब तक लोग वहां पहुंचे अपराधी उनकी गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर वहां से फरार हो गए. उन्होंने आशंका जताई है कि गांव में उनके द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण के कार्य को लेकर हुए विवाद की वजह से यह घटना घटी है. उन्होंने मामले को पंचायत की राजनीति से जोड़ते हुए पूर्व मुखिया और उनके प्रतिद्वंदी मो अफरोज और उनके समर्थकों द्वारा घटना को अंजाम दिलवाए जाने की आशंका जताई है.

बोले थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने बताया कि घटनास्थल और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है. जिस मुखिया के घर हमला किया गया है उनसे आवेदन देने को कहा गया. घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दे दी गई है.

Next Article

Exit mobile version