भागलपुर. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पौधारोपण की धीमी को देखते हुए डीआरडीए निदेशक ने सोमवार को बैठक कर सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को गति तेज करने का निर्देश दिया. लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.
अभी तक एक लाख 67 हजार पौधारोपण हुआ है. चार अगस्त से पहले तीन लाख 10 हजार पौधारोपण करना है. पौधारोपण के लिए दो लाख 10 हजार गड्ढे तैयार कर लिये गये हैं. बचे हुए आठ दिन में एक लाख 40 हजार से अधिक पौधा लगाना है.