भागलपुर : वार्ड संख्या 33 बरहपुरा में प्रत्याशी के पक्ष में वोटर गिराने के दबाव बनाये जाने को लेकर सुरक्षा में तैनात पुलिस व समर्थकों के बीच नोकझोंक हो गयी. पुलिस को मामूली रूप से बल का प्रयोग करना पड़ा. दोपहर करीब 01 बजे बूथ पर लोगों की संख्या काफी कम थी. कुछ मतदाता वोट गिराने बूथ पर पहुंच रहे थे.
इसी क्रम में बूथ परिसर में प्रत्याशी समर्थकों के द्वारा अपने पक्ष में वोट गिराने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. इसे लेकर दूसरे प्रत्याशी ने पुलिस अधिकारी को शिकायत की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समर्थकों को गलत काम करने से मना किया. इसी दौरान पुलिस व समर्थक के बीच नोकझोंक हो गयी.
इससे पहले सुबह 11.30 बजे किसी वोटर के द्वारा एसएसपी मनोज कुमार को फाेन कर बताया गया कि उर्दू बालिका मध्य विद्यालय में कुछ प्रत्याशी समर्थकों के द्वारा धांधली की जा रही है. सूचना मिलने पर एसएसपी मनोज कुमार दलबल के साथ बूथ पर पहुंचे. उन्होंने संबंधित पोलिंग व पुलिस अधिकारी से पूछताछ की. अधिकारी ने ऐसे कोई गड़बड़ी होने से इनकार किया. एसएसपी ने सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिये.