साइबर अटैक के लिहाज से किया बैंकों को किया एलर्ट
Advertisement
बैंकों को अपरिचित मेल नहीं खोलने का निर्देश
साइबर अटैक के लिहाज से किया बैंकों को किया एलर्ट भागलपुर : साइबर अटैक के लिहाज से बैंकों काे एलर्ट कर दिया गया है. एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार ने भी सभी शाखाओं को अपरिचित मेल नहीं खोलने का आदेश जारी किया है. खास तौर पर अटैचमेंट मेल को तो खोलने से ही मना […]
भागलपुर : साइबर अटैक के लिहाज से बैंकों काे एलर्ट कर दिया गया है. एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार ने भी सभी शाखाओं को अपरिचित मेल नहीं खोलने का आदेश जारी किया है. खास तौर पर अटैचमेंट मेल को तो खोलने से ही मना कर दिया है. क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि इसका प्रभाव भागलपुर के बैंकों पर नहीं पड़ा है. फिर भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह फैसला लिया गया है.
साइबर अटैक ने सबको सकते में ला दिया है. साइबर अटैक ने सबको सकते में ला दिया है. ‘रैनसमवेयर मालवेयर’ के अटैक की खबर से सोमवार को बैंक और डाकघर में डिपार्टमेंटल मेल का अदान-प्रदान नहीं के बराबर हुआ. बैंक अधिकारी की मानें, तो फिर से इस तरह के हमले कि आशंका है. इसको लेकर अलर्ट किया गया है.
70 फीसदी एटीएम पर साइबर अटैक का मंडरा रहा खतरा. लगभग 70 फीसदी एटीएम पर साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है. जानकारों की मानें, तो एटीएम को आसानी से इस रैनसमवेयर का शिकार बनाया जा सकता है. यह ज्यादातर विंडोज एक्सपी पर चलते हैं. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट पहले ही बंद कर दिया, इसलिए अब माइक्रोसॉफ्ट विडोंज एक्सपी का प्रयोग करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. इसी के मद्देनजर कुछ बैंकों के एटीएम बंद है. बताया जाता है कि सॉफ्टवेयर अपडेट करने तक के बाद ही चालू होंगे.
कुछ उपाय से बच सकते हैं इन हमलों से
पुराने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे एक्सपी, 8 या विस्टा को अपडेट कर लें. माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल को भी अपडेट कर लें.
किसी भी तरह के मेल के साथ आने वाले रार, जिप या इस तरह के कंप्रेश फाइल को खोलने से पहले सावधानी बरतें.
अनजाने मेल या लॉटरी से संबंधित मेल को न खोलें.
अपने सिस्टम में एंटी वायरस, एंटी फिशिंग, एंटी मालवेयर को तत्काल अपडेट करें. अनजाने मेल या लिंक पर क्लिक करने से बचें.
बैंक शाखाओं को एलर्ट रहने कहा गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि अपरिचित मेल या अटैचमेंट मेल को न खोलें. साइबर अटैक के लिहाज से यह निर्देश अगले आदेश तक जारी रहेगा.
विनय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement