भागलपुर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्रवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र 2016-17 उपलब्ध नहीं कराये जाने पर डीपीअो आरएमएसए ने जिले के 31 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया है. आरएमएस के कार्यालय को अविलंब छात्रवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र उपलब्ध कराने के साथ स्पष्टीकरण भी मांगा गया है,
अन्यथा लापरवाही बरतने के कारण प्रधानाध्यापकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है. प्रधानाध्यापकों को भेजी गयी चिट्ठी में डीपीओ ने लिखा है कि प्रखंड साधन सेवी व आरएमएसए द्वारा कई बार प्रपत्र की मांग की गयी, परंतु इसे गंभीरता से नहीं लिया गया जिसके कारण जिला का आंकड़ा संधारण बाधित है. इस संदर्भ में कई बैठकों में निर्देश दिया गया.