चेतावनी. जल संसाधन विभाग ने करायी माइकिंग
Advertisement
जल्द खाली करें तटबंध
चेतावनी. जल संसाधन विभाग ने करायी माइकिंग गोपालपुर : जल संसाधन विभाग ने गुरुवार को माइकिंग करा इस्माइलपुर से बिंद टोली तक तटबंध पर रह रहे कटाव से विस्थापित परिवारों को तत्काल यहां से हट जाने को कहा है. विभाग पहले भी कई बार मौखिक व लिखित नोटिस भेज कर तत्काल तटबंध खाली करने को […]
गोपालपुर : जल संसाधन विभाग ने गुरुवार को माइकिंग करा इस्माइलपुर से बिंद टोली तक तटबंध पर रह रहे कटाव से विस्थापित परिवारों को तत्काल यहां से हट जाने को कहा है. विभाग पहले भी कई बार मौखिक व लिखित नोटिस भेज कर तत्काल तटबंध खाली करने को कह चुका है. विस्थापित परिवारों के नहीं हटने के कारण तटबंध के मजबूतीकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है. साथ ही बाढ़ के समय फ्लड फाइटिंग कार्य करने में भी काफी परेशानी होती है. सीओ अनिल कुमार ने कहा कि लोग एक-दो दिन में खुद तटबंध को खाली कर दें, नहीं तो बल प्रयोग कर हटाया जायेगा.
स्पर सात के जीर्णोद्धार का काम शुरू
पिछले साल गंगा की प्रलयकारी बाढ़ में इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या सात व आठ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. जल संसाधन विभाग द्वारा इस वर्ष करोड़ों की राशि से दोनों स्परों के जीर्णोद्धार का काम कराया जा रहा है. हालांकि इन दोनों स्परों के जीर्णोद्धार का काम पहले ही शुरू किया जाना था, क्योंकि 15 मई तक काम पूरा किया जाना है. निरीक्षण दल के अध्यक्ष ई प्रकाश के सख्त निर्देश के बाद स्पर सात के जीर्णोद्धार के लिए मिट्टी कटिंग का काम कराया जा रहा है. सहायक अभियंता ई महेश प्रसाद ने बताया कि अभी तक 37 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर युद्धस्तर पर काम कराने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement