कई दिग्गजों के मैदान में आने से मुकाबला हुआ रोचक
Advertisement
आठ वार्ड तय करेंगे मेयर व डिप्टी मेयर
कई दिग्गजों के मैदान में आने से मुकाबला हुआ रोचक कई ने दिग्गजों के समर्थन में नहीं किया नामांकन भागलपुर : निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर खत्म हो गया है. अब नामांकन पत्र की जांच होने के बाद तीन मई को नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिल जायेगा. अभी तक जितने भी […]
कई ने दिग्गजों के समर्थन में नहीं किया नामांकन
भागलपुर : निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर खत्म हो गया है. अब नामांकन पत्र की जांच होने के बाद तीन मई को नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिल जायेगा. अभी तक जितने भी प्रत्याशियों ने नामांकन किये हैं, उसमें से कई दिग्गज भी हैं, जो इस बार निगम और शहर की सूरत बदलने के लिए मैदान में हैं.
इस बार आठ ऐसे वार्ड हैं, जो मेयर और डिप्टी मेयर का उम्मीदवार तय करेंगे. कई प्रत्याशी तो वार्ड पार्षद के लिए नहीं मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें चुनाव लड़ाने वाले रणनीतिकार अभी से इसकी तैयारी में लग गये हैं कि उन्हें कैसे जीत के बाद मेयर और डिप्टी मेयर का पद दिलाया जाये.
शहर के वार्ड 38 से शहर के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी हरिओम लक्ष्मी नारायण के युवा समाजसेवी पुत्र राजेश वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं, तो वार्ड 50 से जिप अध्यक्ष टुनटुन साह की पत्नी सीमा साहा चुनाव मैदान में हैं. वहीं वार्ड 19 से डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर चुनाव लड़ रही हैं, तो वार्ड 47 से राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन की जेठानी चुनाव मैदान में है. इसके अलावा वार्ड छह से महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि, वार्ड 21 से कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा, वार्ड 23 से पार्षद गुड्डू दुबे, वार्ड 29 से जदयू नेता नवीन सिंह के छोटे भाई की पत्नी खुशबू कुमारी चुनावी मैदान में हैं.
यही वार्ड दोनों पद के उम्मीदवार तय करेंगे. टुनटुन साह की पत्नी सीमा साहा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि और खुशबू कुमारी अध्यक्ष पद की दावेदार हैं. वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए अभी शहर में जो चर्चा हैं उसमें सबसे आगे नाम राजेश वर्मा का चल रहा है. इस नाम के बाद वर्तमान डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, संजय सिन्हा, गुड्डू दुबे का नाम चल रहा है. वार्ड 38 से चुनाव लड़ रहे राजेश वर्मा के साथ यूथ की एक बड़ी टोली खड़ी हो गयी है. वहीं चर्चा यह है कि इनके समर्थन में इस वार्ड से चुुनाव लड़ने का मन बनाये एक राजनीतिक दल के नेता ने इनके समर्थन में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.
लेकिन चर्चा जो भी रहे इस वार्ड और वार्ड 50 पर शहर की निगाहें टिकी हुई है. वहीं वार्ड 20 से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के भांजे शांडिल्य नंदीकेश भी इस बार चर्चित प्रत्यािशयों में से हैं, जबकि वार्ड 16 से वार्ड 14 के पार्षद मो अबरार हुसैन उर्फ बेला की बहन फरीदा आफरीन का नाम भी मेयर पद के लिए लिया जा रहा है. बहरहाल जो भी इस बार का चुनाव इस वार्ड में काफी रोचक होगा और इसी वार्ड से अगले पांच साल के लिए शहर के विकास की लकीर खींची जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement