10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई लाख लूट मामले में दो संदिग्ध हिरासत में

जगदीशपुर : गत 16 अप्रैल को मां अंबे हार्डवेयर दुकान के कर्मियों से हुई ढाई लाख रुपये की लूट के मामले के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच गयी है. टावर लोकेशन व कॉल डिटेल के आधार पर जांच मे जुटी पुलिस ने गुरुवार को रजौन पुलिस की सहायता से दो संदिग्धों रामस्वरूप साह व संतोष […]

जगदीशपुर : गत 16 अप्रैल को मां अंबे हार्डवेयर दुकान के कर्मियों से हुई ढाई लाख रुपये की लूट के मामले के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच गयी है. टावर लोकेशन व कॉल डिटेल के आधार पर जांच मे जुटी पुलिस ने गुरुवार को रजौन पुलिस की सहायता से दो संदिग्धों रामस्वरूप साह व संतोष महलदार को हिरासत में लिया है. दोनों रजौन थाना क्षेत्र के राजावर के हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.

पुलिस सूत्रों के अनुसार लूटकांड मे कहलगांव का अापराधिक गिरोह शामिल है.

जगदीशपुर व रजौन थाना की सीमा पर हुई थी लूट : 16 अप्रैल को मां अंबे हार्डवेयर दुकान के कर्मी आलोक कुमार सिंह तथा रूपेश कुमार से दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने जगदीशपुर व रजौन थाने की सीमा पर ढाई लाख रुपये लूट लिये थे. दुकान के कर्मी धोरैया, बौंसी, बाराहाट आदि जगहों से दुकान के बकाये पैसे वसूल कर बाइक से वापस लौट रहे थे. लुटेरों ने रउता बांध के समीप उन्हें पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया और ढाई लाख रुपये रखा बैग छीन लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें