विलंब. विक्रमशिला एक्सप्रेस की अजब कहानी
Advertisement
एक साल से डेली लेट
विलंब. विक्रमशिला एक्सप्रेस की अजब कहानी भाागलपुर : भागलपुर सेे आनंद विहार तक जाने वाली विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक समय इस रूट की सबसे बढ़िया और समय पर पहुंचने वाली ट्रेन के रूप में जानी जाती थी. लेकिन यह ट्रेन पिछले एक साल से अपने समय को लेकर सबसे खराब ट्रेन के रूप में जानी […]
भाागलपुर : भागलपुर सेे आनंद विहार तक जाने वाली विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक समय इस रूट की सबसे बढ़िया और समय पर पहुंचने वाली ट्रेन के रूप में जानी जाती थी. लेकिन यह ट्रेन पिछले एक साल से अपने समय को लेकर सबसे खराब ट्रेन के रूप में जानी जा रही है. भागलपुर से यह ट्रेन कभी-कभार लेट से खुलती है, बाकी दिन अपने समय पर जाती है. लेकिन आनंद विहार से खुलने के बाद यह ट्रेन हमेशा कभी 10 तो कभी सात घंटे लेट भागलपुर पहुंच रही है.
कभी तो 15 घंटे भी लेट पहुंच रही है. इस ट्रेन का रूट इतना अच्छा है कि भागलपुर से पटना पहुंचने के बाद और पटना से आनंद विहार तक कोई स्टॉपेज नहीं है, सिर्फ मुलगसराय और कानपुर में रेलवे की ओर से तकनीकी ठहराव है. ट्रेन हर दिन कानपुर और मुगलसराय के बीच लेट हो रही है. आनंद विहार से यह ट्रेन दोपहर 2:40 बजे पर खुलती है. मुगलसराय से पटना की दूरी 211 किलो मीटर और मुगलसराय से भागलपुर की दूरी 433 किलो मीटर है. विक्रमशिला एक्सप्रेस के पटना और भागलपुर के बीच 17 स्टेशनों पर ठहराव सुनिश्चित किया गया है. इसके बावजूद लेट होना इस ट्रेन की नियति बन गयी है. इस ट्रेन का आनंद विहार से भागलपुर स्टेशन आने का समय दिन के दोपहर 12:25 बजे है, लेकिन आती कभी रात 10 बजे तो कभी 12 बजे है.
पटना सेे भागलपुर के बीच 17 स्टॉपेज. पटना और भागलपुर के बीच इस ट्रेन का स्टॉपेज 17 जगहों पर रुकती है. इसमें पटना -साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हथीदह, बड़हिया, लखीसराय, किऊल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर, सुलतानगंज और भागलपुर स्टेशन शामिल हैं.
इस दिन लेट थी विक्रमशिला एक्सप्रेस
15 अप्रैल – सात घंटे लेट
16 अप्रैल- आठ घंटे लेट
19 अप्रैल- साढ़े छह घंटे लेट
20 अप्रैल – साढ़े सात घंटे लेट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement