याचिकाकर्ता के साथ अधिवक्ता अजय कुमार झा भी थे मौजूद
Advertisement
याचिकाकर्ता चार दिनों में देंगे कागजात का ब्योरा
याचिकाकर्ता के साथ अधिवक्ता अजय कुमार झा भी थे मौजूद याचिका दायर करने से लेकर प्लीडर कमिश्नर की मांगी रिपोर्ट सड़क की वीडियोग्राफी व पीड़ित लोगों का सौंपेंगे बयान भागलपुर : पटल बाबू राेड को ऊंचा बनाने के मामले में हाइकोर्ट के कड़े निर्देश पर विजिलेंस एसपी संजय भारती की टीम याचिकाकर्ता राजेश कुमार झा […]
याचिका दायर करने से लेकर प्लीडर कमिश्नर की मांगी रिपोर्ट
सड़क की वीडियोग्राफी व पीड़ित लोगों का सौंपेंगे बयान
भागलपुर : पटल बाबू राेड को ऊंचा बनाने के मामले में हाइकोर्ट के कड़े निर्देश पर विजिलेंस एसपी संजय भारती की टीम याचिकाकर्ता राजेश कुमार झा से मंगलवार को मिले. एसपी ने सड़क ऊंचाई को लेकर अब तक की हुई कार्रवाई के बारे में चर्चा की. उन्होंने हाइकोर्ट के दिये पूर्व निर्देश सहित तमाम चीजों का लिखित ब्योरा मांगा. याचिका कर्ता ने चार दिनों के अंदर पूरा ब्योरा देने की बात कही. इस ब्योरे में सड़क की वीडियोग्राफी सहित पीड़ित लोगों के जलजमाव की समस्या वाले बयान भी होंगे.
एसपी विजिलेंस से बातचीत के दौरान अधिवक्ता अजय कुमार झा भी मौजूद थे. राजेश कुमार झा ने कहा कि पटल बाबू रोड का निर्माण कब शुरू हुआ और उस दौरान सड़क निर्माण की सामग्री की गुणवत्ता क्या थी, इस संबंध में पूछा गया. हाइकोर्ट के सड़क पर दिये गये अहम निर्देश की कॉपियां, प्लीडर कमिश्नर का सड़क मामले को लेकर हुए दौरे की रिपोर्ट भी मांगी गयी, ताकि उस आधार पर विजिलेंस जांच में सहयोग मिल सके. उन्होंने अफसरों से कहा कि एनएच कार्यालय की जांच करें, तब तक वह तमाम कागजात को एकत्र कर लेंगे. चार दिनों के अंदर कागजात को तैयार करके विजिलेंस को दे देंगे. उन्होंने कहा कि सड़क की ऊंचाई बढ़ने से किनारे के कई घरों में जलजमाव की स्थिति बन जाती है. इन पीड़ित लोगों का भी बयान देंगे. उन्होंने बताया कि विजिलेंस अधिकारी सड़क निर्माण के सभी पहलुओं की जांच कर महत्वपूर्ण कागजात एकत्र कर लेंगे, इसके बाद प्राथमिकी दर्ज होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement