कहलगांव : लाखों के आभूषण चोरी के सिलसिले में दिल्ली के सफदरजंग थाना से छापेमारी के लिए कहलगांव आयी वहां की पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. सफदरजंग थाना की पुलिस चोरी के मामले में कहलगांव के शिवकुमारी पहाड़ की पूजा कुमारी उर्फ पूनम को पकड़ कर अपने साथ लायी थी. शिवकुमारी पहाड़ और काजीपुरा मोहल्ला स्थित पूजा के ससुर महेंद्र साह और उसके पड़ोसी राजकुमार साह के घर की रविवार को रात भर सफदरजंग और कहलगांव पुलिस ने तलाशी ली,
लेकिन कुछ भी नहीं मिला. महेंद्र साह व राजकुमार साह के परिवार के सदस्यों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी उगलवाने में सफल नहीं हो पायी. सोमवार की सुबह पुलिस खाली हाथ पूजा को साथ लेकर लौट गयी. पुलिस ने बताया कि राजकुमार साह का घर देखने से ही पता चलता है कि इनलोगों ने पिछले एक दशक में दिल्ली के दर्जनों घरों को निशाना बनाया होगा.