20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ से अधिक घर जले, बच्चे की मौत

अगलगी. सुलतानगंज के नवटोलिया में भीषण आग, 50 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान सुलतानगंज : सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत के वार्ड 8, मधुसुदनपुर,नवटोलिया में सोमवार को भीषण आग लग गयी. इस घटना में लगभग सौ घर जल कर पूरी तरह नष्ट हो गये. कड़ी धूप व हवा से आग काफी तेजी से […]

अगलगी. सुलतानगंज के नवटोलिया में भीषण आग, 50 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान

सुलतानगंज : सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत के वार्ड 8, मधुसुदनपुर,नवटोलिया में सोमवार को भीषण आग लग गयी. इस घटना में लगभग सौ घर जल कर पूरी तरह नष्ट हो गये. कड़ी धूप व हवा से आग काफी तेजी से गांव में फैल गयी. आग की लपटें काफी ऊंची थी. आग व धूप की गरमी से कोई पास सटने की हिम्मत नहीं जुटा रहे थे. हवा ने आग को और तेजी से बढ़ा दिया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे फूस के घर से आग उठी, जो देखते-ही-देखते पूरे नवटोलिया गांव को बर्बाद कर दी. अग्नि पीड़ितों ने बताया कि काफी देर बाद अग्निशमन वाहन पहुंचा.
दोपहर 12:30 बजे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण दौड़े. सभी के सहयोग से आग पर काबू पाने के बाद अग्नि पीड़ित आग की ढेर से अपने कीमती सामान खोजने लगे. इस घटना में दो वर्षीय एक बच्चा झुलस कर दम तोड़ दिया. बताया गया कि मनोज सिंह का दो वर्षीय पुत्र राजन कुमार घर में ही सोया था. आग लगने के बाद उसे बाहर नहीं निकाला जा सका, जिससे उसकी झुलस कर मौत हो गयी. पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आग लगने का स्पष्ट कारण मालूम नहीं चल पाया है. आग लगने से सभी अग्नि पीड़ितों के घर में रखे अनाज, कपड़ा, बरतन, साइकिल सहित कई कीमती जेवरात नष्ट हो गये. लगभग 50 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना है. अग्नि पीडि़त के पास शरीर में पहने कपड़े के अलावा कुछ नहीं बच पाया है. अगलगी में कई दर्जन बकरी की मौत होने की बात बतायी गयी. आग लगने के बाद बुझाने के दौरान कई लोग जख्मी हो गये. गांव में अगलगी की घटना के बाद माहौल गमगीन हो गया. सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा, सहायक समाहर्ता सह सीओ भवेश मिश्रा ने अग्नि पीड़ितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. सूखा खाद्यान्न व राहत शिविर को चालू कराया गया. अग्नि पीड़ितों के बीच जिप सदस्य दक्षिण बलराम मांझी, कुमैठा पंचायत के मुखिया राम लाल चौधरी, जिला जदयू महादलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरोज कुमार चौधरी, पूर्व उपप्रमुख रूपेश कुमार, खानपुर मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार, जनसंसद अध्यक्ष शंकर बिंद,जनसंसद के सलाहकार अशोक कुमार गौतम, मुकेश कुमार सहित कई लोगों ने सांत्वना दी.
तिलकपुर में भी छह घर में लगी आग, हजारों का नुकसान
सुलतानगंज में सोमवार को अगलगी की दो घटना हो गयी. तिलकपुर और कुमैठा के नवटोलिया में आग ने तबाही मचा दी. तिलकपुर में छह घर आग से जल कर नष्ट हो गये, जबकि खेत में भी आग पकड़ लिया. अग्निपीडि़त रघुवीर यादव, धारो यादव, कीसो यादव, पुलिस यादव, दिवाकर यादव व वित्तो यादव ने बताया कि आग से घर का सभी सामान सहित हजारों रुपये नकदी जल गया. खेत में आग लगने से श्यामाकांत झा व मनोज कुमार सिंह का भी काफी नुकसान हो गया है. आग के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया. दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सहायक समाहर्ता सह सीओ भवेश मिश्रा ने अग्नि पीडि़तों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
तिलकपुर में भी छह घर में लगी आग, हजारों का नुकसान
सुलतानगंज में सोमवार को अगलगी की दो घटना हो गयी. तिलकपुर और कुमैठा के नवटोलिया में आग ने तबाही मचा दी. तिलकपुर में छह घर आग से जल कर नष्ट हो गये, जबकि खेत में भी आग पकड़ लिया. अग्निपीडि़त रघुवीर यादव, धारो यादव, कीसो यादव, पुलिस यादव, दिवाकर यादव व वित्तो यादव ने बताया कि आग से घर का सभी सामान सहित हजारों रुपये नकदी जल गया. खेत में आग लगने से श्यामाकांत झा व मनोज कुमार सिंह का भी काफी नुकसान हो गया है. आग के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया. दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सहायक समाहर्ता सह सीओ भवेश मिश्रा ने अग्नि पीडि़तों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें