10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ी पीजी मेडिसिन, सर्जरी व पीडियाट्रिक्स की सीटें

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिसिन, सर्जरी व पीडियाट्रिक्स (शिशु रोग) में पीजी सीट की संख्या में ढाई से साढ़े चार गुना इजाफा किया गया है. एमसीआइ नयी दिल्ली द्वारा बढ़ी सीट संबंधित पत्र जेएलएनएमसीएच प्रशासन के पास आ चुका है. पीजी पीडियाट्रिक्स में इस साल से बढ़ी हुई सीटों पर […]

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिसिन, सर्जरी व पीडियाट्रिक्स (शिशु रोग) में पीजी सीट की संख्या में ढाई से साढ़े चार गुना इजाफा किया गया है. एमसीआइ नयी दिल्ली द्वारा बढ़ी सीट संबंधित पत्र जेएलएनएमसीएच प्रशासन के पास आ चुका है. पीजी पीडियाट्रिक्स में इस साल से बढ़ी हुई सीटों पर प्रवेश होगा, जबकि मेडिसिन व सर्जरी विभाग में बढ़ी सीटों पर प्रवेश एमसीआइ के हरी झंडी दिखाने के बाद ही हो सकेगा.
सबसे ज्यादा सर्जरी में बढ़ी सीटें, पीडियाट्रिक्स में सबसे कम : बढ़ी सीटों की बात की जाये तो सबसे ज्यादा पीजी की सीटें सर्जरी विभाग में बढ़ी है, जबकि पीजी शिशु रोग विभाग में सबसे कम. पीजी पीडियाट्रिक्स में अभी दो सीटों पर पीजी की पढ़ाई हो रही है जिसे बढ़ा कर पांच सीट कर दिया गया है जबकि सर्जरी में अभी दो सीट पर पढ़ाई हो रही है, जिसे बढ़ा कर नौ सीट कर दिया गया है. इस क्रम में मेडिसिन में पीजी की तीन सीट को बढ़ा कर नौ सीट कर दिया गया है.
पीजी पीडियाट्रिक्स को मिल चुकी है पीजी की मान्यता, सर्जरी-मेडिसिन का बाकी : जेएलएनएमसीएच के शिशु रोग विभाग काे भी दो सीट पर पीजी की स्थायी मान्यता इस साल मिल चुकी है. अब सिर्फ मेडिसिन में तीन सीट व सर्जरी में दो सीट के लिए पीजी की स्थायी मान्यता मिलनी बाकी है. मार्च माह में पीजी की मान्यता देने के लिए जरूरी एमसीआइ का निरीक्षण हो चुका है, जबकि सर्जरी का निरीक्षण अभी तक लटका है.
पीजी में बढ़ायी गयी सीट से संबंधित पत्र चार-पांच दिन पहले जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य के पास आ चुका है. पीजी मेडिसिन व सर्जरी में पीजी सीट पर प्रवेश लेने पर अभी एमसीआइ ने रोक लगा रखा है, इसलिए यहां प्रवेश नहीं होगा, लेकिन पीजी पीडियाट्रिक्स में इस साल से बढ़ी सीटों पर प्रवेश होगा.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें