19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगीवीर पहाड़ी पर दंगल शुरू

पीरपैंती : प्रखंड के योगीवीर पहाड़ी पर बुधवार को दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद‍्घाटन एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा, एसडीपीओ रामानंद कौशल, महंत माईजी माराज ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में बिहार के अलावा झारखंड, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्योंं से महिला व पुरुष प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. बुधवार को पहले राउंड की प्रतियागिता में […]

पीरपैंती : प्रखंड के योगीवीर पहाड़ी पर बुधवार को दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद‍्घाटन एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा, एसडीपीओ रामानंद कौशल, महंत माईजी माराज ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में बिहार के अलावा झारखंड, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्योंं से महिला व पुरुष प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. बुधवार को पहले राउंड की प्रतियागिता में पुरुष वर्ग में 23 जोड़ों ने तथा महिला वर्ग में दो जोड़ी प्रतिभागियों ने दावं दिखाये. मोनू पहलवान से मुकाबले के लिए कोई पहलवान नहीं उतरा.

कमेटी ने मोनू को पराजित करने वाले को 5400 रुपये अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की है. आयोजन को सफल बनाने में मंटू रजक, पूर्व जिप सदस्य सरयुग मंडल मुखिया संजय साह, शिवजी यादव, गौतम यादव सक्रिय हैं. रेफरी शमीमी पहलवान, गिरिधारी यादव व रामविलास पासवान हैं. खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था महंत माई जी माराज की ओर से करायी गयी है. प्रमुख पहलवानों में यूपी के सुरेंद्र, अरविंद, मन्नू, छोटा अरविंद, चीनी पहलवान, मुकेश, पनई, आशीष, भगवान, झारखंड के राजन सिंह, जलकी कोच, दिल्ली के अनुज आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें