केंद्रीय विवि . डीएम ने कहा, राज्य सरकार के मार्गदर्शन पर हाेगा काम
Advertisement
जमीन का भेजा प्रस्ताव
केंद्रीय विवि . डीएम ने कहा, राज्य सरकार के मार्गदर्शन पर हाेगा काम पहले चरण में अंतीचक, नंदगोला व सिंगलवैता में जमीन का गया था प्रस्ताव भागलपुर : विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. इस बारे में कहलगांव डीसीएलआर के तीन अलग-अलग जगहों पर चयनित जमीन के प्रस्ताव […]
पहले चरण में अंतीचक, नंदगोला व सिंगलवैता में जमीन का गया था प्रस्ताव
भागलपुर : विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. इस बारे में कहलगांव डीसीएलआर के तीन अलग-अलग जगहों पर चयनित जमीन के प्रस्ताव का इंतजार हो रहा है. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने विवि जमीन का प्रस्ताव सरकार को जल्द भेजने की बात कही. कहा कि प्रस्ताव भेजने के बाद राज्य सरकार का जैसा मार्गदर्शन आयेगा, उसी के अनुरूप काम करेंगे. पहले भी जमीन तय कर कीमत अदायगी का बजट मांगा था.
इस पर मंत्रालय की सहमति नहीं बन पायी. इस बार तीन जगहों की जमीन अधिग्रहण के बारे में प्रस्ताव भेज रहे हैं. जमीन तय होने व उसकी कीमत के मिलते ही अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर देंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विक्रमशिला में केंद्रीय विवि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने की बात कही है. जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने भी राज्य सरकार के सहयोग करने का भरोसा दिलाया है.
पहले प्रस्ताव में 5 अरब 50 करोड़ की कीमत का था प्रस्ताव : राजस्व ग्राम अंतीचक, नंदगोला व सिंगलवैता की 500 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की योजना बनायी गयी. इसके लिए शिक्षा विभाग से 5 अरब 50 करोड़ रुपये का बजट मांगा गया.
मानव संसाधन मंत्रालय ने विवि को लेकर मुफ्त में मांगी है जमीन
अंचल स्तर पर जमीन का बन रहा नक्शा
कहलगांव अंचल स्तर पर जमीन चिह्नित करते हुए उसका नक्शा तैयार हो रहा है. जमीन मालिकों के मौजा आदि का उल्लेख करते हुए नक्शे का प्रस्ताव डीसीएलआर कहलगांव के माध्यम से प्रशासन को आयेगा. जहां से उसे सरकार के पास भेजा जायेगा.
यह हैं तीन अलग-अलग जमीन का प्रस्ताव
अंतीचक, नंदगोला व सिंगलवैता की जमीन
परशुरामचक- बरोहिया सड़क के किनारे
अंतीचक थाना के पीछे की जमीन
सोशल मीडिया पर हो रहे सवाल-जवाब
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement