आक्रोश. रेलवे में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग
Advertisement
छात्रों ने निकाला विरोध मार्च
आक्रोश. रेलवे में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग भागलपुर : पिछले तीन सालों से रेलवे में नियुक्ति प्रक्रिया बंद होने से छात्रों में उबाल है. मंगलवार को छात्र युवा अधिकार समिति के बैनर तले सैकड़ों छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल से जुलूस स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर […]
भागलपुर : पिछले तीन सालों से रेलवे में नियुक्ति प्रक्रिया बंद होने से छात्रों में उबाल है. मंगलवार को छात्र युवा अधिकार समिति के बैनर तले सैकड़ों छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल से जुलूस स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक होते हुए सैंडिस कंपाउंड परिसर पहुंच कर समाप्त हुआ. इस दौरान सरकार व रेलवे मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी की. संगठन के अध्यक्ष अमित शेखर, राज कुमार, रवि कुशवाहा ने कहा कि रेलवे में भरती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा पिछले तीन सालों से नहीं ली जा रही है. अधिकतर छात्र रेलवे में जाना चाहते है.
रेलवे की तैयारी कर रहे छात्रों की उम्र सीमा बढ़ती जा रही है. छात्रों ने केंद्र सरकार व रेलवे मंत्रालय से मांग की है कि अविलंब रेलवे में भरती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा शुरू की जाये. मांग पूरा नहीं होने पर छात्र देश भर में आंदोलन करेंगे. इस अवसर पर निशांत सिंह, रोशन भारद्वाज, सुमित कुमार, मुकेश कुमार, राघव, अमित, रघुवीर, अभिषेक, जितेंद्र आदि छात्र उपस्थित थे.
शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि रेलवे में नियुक्ति प्रक्रिया बंद होने से छात्रों में निराशा है. 80 फीसदी छात्र रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं. इसे लेकर छात्र कहीं न कहीं कोचिंग आदि से जुड़ कर तैयारी करते हैं. केंद्र सरकार के इस रवैये से छात्रों का धैर्य टूटने लगा है. सरकार को चाहिए कि रेलवे में भरती के लिए प्रक्रिया अविलंब शुरू करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement