भागलपुर : बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के सलाहकार अशोक जीवराजका व संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर बिजली टैरिफ दर में वृद्धि को वापस लेने की मांग की है. मुख्यमंत्री को उन्होंने अवगत कराया है कि बिजली उपभोक्ताओं को अनुदान देने के बाद 20 प्रतिशत महंगी बिजली मिलेगी, इससे प्रतीत होता है कि ऊर्जा सचिव घोषित सूचना में भूल है. उन्होंने बताया कि आवासीय श्रेणी (डीएस-2) में न्यूनतम दर साल 2016-17 में तीन रुपये और अधिकतम 5.45 रुपये थी यानी,
औसत बिक्री दर 4.22 रुपये थी. अब अनुदान के पश्चात साल 2017 में न्यूनतम दर 4.27 रुपये और अधिकतम दर 6.52 रुपये यानी, औसत बिक्री दर 5.40 रुपये हो गयी है. इस तरह न्यूनतम बिक्री दर में 42 फीसदी और औसत बिक्री दर में 28 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है. उन्होंने बताया कि आवासी श्रेणी में फिक्सड चार्ज पहले 55 रुपये और वाणिज्य श्रेणी में 180 रुपये प्रति किलोवाट था, जिसे इस साल बढ़ा दिया गया है.