नये एसडीओ के नेतृत्व में हुई पहली बैठक, दिये कई दिशा निर्देश
Advertisement
रामनवमी : पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, रहें सतर्क
नये एसडीओ के नेतृत्व में हुई पहली बैठक, दिये कई दिशा निर्देश नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल सभागार में नये अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को पहली बैठक में अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी, बीडीओ व सीओ सहित जन प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई. उन्होंने […]
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल सभागार में नये अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को पहली बैठक में अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी, बीडीओ व सीओ सहित जन प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई. उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा. मौके पर उन्होंने कहा कि नवगछिया पुलिस जिला के सभी ऐसे जगहों को चिह्नित करें जहां मेला का आयोजन होता है. मूर्ति विसर्जन वाले जगहों को बैठक में चिह्नित किया गया. उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल पर गोताखोर व एसडीआरफ की टीम तैनात रहेगी.
मेला के चिह्नित जगहों पर सिविल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में बीडीओ गोपालपुर को सुकटिया बाजार में लगनेवाले मेले में सुरक्षा सहित मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने को कई दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में नवगछिया थाना के द्वारा कहा गया कि उनके क्षेत्र में, झंडापुर व नारायणपुर में दो-दो स्थानों पर प्रतिमा स्थापित होती है. एसडीओ ने कहा कि मेले को लेकर अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या पर संपर्क कर सकते है. बैठक में मौजूद जन प्रतिनिधियों से कहा कि कभी भी फोन करें मेरा फोन खुला रहेगा. मैं एक रिंग में फोन उठाता हूं. मौके पर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement