श्री राजस्थानी मैढ़ क्षत्रिय सभा का 26 व 27 को सावित्री माता का महोत्सव
Advertisement
हाथी-घोड़े से सजेगी कोटड़ीवाली शोभायात्रा
श्री राजस्थानी मैढ़ क्षत्रिय सभा का 26 व 27 को सावित्री माता का महोत्सव भागलपुर : 1974 में शुरू हुआ सावित्री माता का महोत्सव इस बार 26 व 27 को खरमनचक स्थित गोकुल धाम में धूमधाम से होगा. 26 मार्च को प्रात: आठ बजे चुनिहारी टोला स्थित राजस्थानी मैढ़ सभा भवन से शोभायात्रा निकलेगी, जो […]
भागलपुर : 1974 में शुरू हुआ सावित्री माता का महोत्सव इस बार 26 व 27 को खरमनचक स्थित गोकुल धाम में धूमधाम से होगा. 26 मार्च को प्रात: आठ बजे चुनिहारी टोला स्थित राजस्थानी मैढ़ सभा भवन से शोभायात्रा निकलेगी, जो मुख्य शहर में भ्रमण करते हुए खरमनचक स्थित गोकुल धाम में पूरी होगी. शोभायात्रा हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे, नृत्य नाटिका आदि से सजेगी.
एक परिधान में दिखेंगी 300 महिलाएं. 300 महिलाएं कलश लेकर एक परिधान में दिखेगी, तो 200 पुरुषों का उनको साथ मिलेगा. उक्त बातें सभा के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने बताया कि उसी दिन शाम पांच बजे माता की ज्योति प्रज्वलित कर पूजन व भजन शुरू होगा, जो रातभर चलेगा. भजन आयोजन में जयपुर की सोनम कटराथला, रवि कटराथला, मथुरा के कुंजबिहारी नारनौली मंगल पाठ व भजन प्रस्तुत करेंगे.
27 मार्च को महोत्सव का शुभारंभ प्रात: 10:15 बजे शुरू होगा. सवा 11 बजे सामूहिक महामंगल पाठ, शाम सवा छह बजे सामूहिक महाआरती व सवा सात बजे भंडारा होगा. मीडिया प्रभारी शंकर सोनी ने बताया कि महोत्सव के लिए महिला उपसमिति का गठन किया गया है. मौके पर सचिव राजकुमार वर्मा, हरिश वर्मा, सूरज वर्मा, विजय वर्मा, छोटेलाल वर्मा, मनोज वर्मा, रंजीत वर्मा, अमित वर्मा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement