नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक के पास मंगलवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रैक्टर को लूट लिया. ट्रैक्टर खाद उतार कर बिरौली से नवगछिया आ रहा था. ट्रैक्टर के चालक नवगछिया के रसलपुर निवासी नंदलाल सिंह के साथ अपराधियों ने मारपीट करते हुए उसकी जेब से सात हजार रुपये व मोबाइल भी छीन लिये. मंगलवार की रात करीब एक बजे की है चालक ने रंगरा थाना में आवेदन दे कर ट्रैक्टर लूट का मामला दर्ज कराया है.
ट्रैकटर नवगछिया के टीएन यादव का है. चालक नंदलाल ने आवेदन में कहा है कि वह मंगलवार को नवगछिया से खाद ले कर बिरौली बाजार गया था. खाद उतारकर वापस लौटने में देर हो गयी. रंगरा के मुरली चौक के पास आते ही पहले से पीछा कर रहे लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार दिखा कर लूट लिया. थाना प्रभारी सुचित कुमार ने कहा कि छानबीन की जा रही है.