भागलपुर: मेयर द्वारा सभी वार्ड के लिए आयी विकास राशि को खर्च करने के बाद हुए विवाद से नाराज पार्षद संजय कुमार सिन्हा सोमवार को अपने वार्ड 21 के जनता के बीच गये और वार्ड को विकास से वंचित रखने की बात जनता को बतायी.
पार्षद श्री सिन्हा ने सोमवार को वार्ड के गोनर लाल लेन, दिगंबर सरकार लेन, चिरंजीवी बोस लेन, व्यायाम शाला लेन, सुकुल टोला लेन में लोगों से बातचीत की. उन्होंने वार्ड की जनता से सहयोग मांगा.
पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि विकास से कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने बताया कि योजना शाखा प्रभारी को हटाने को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जायेगा. सभी वार्ड के लिए आयी विकास की राशि का बंदर बांट नहीं होने दिया जायेगा. श्री सिन्हा के साथ वार्ड पार्षद रंजन कुमार सिंह भी मौजूद थे.