भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गांव हरिदासपुर में स्वागत मानव शृंखला से करेंगे. इसके लिए तीन हजार लोगों की शृंखला चंपानाला पुल से गांव की तरफ मुड़नेवाली सड़क से गांव के प्रवेश द्वार तक रहेगा. इस शृंखला में बच्चे भी खड़े होंगे, जो मद्य निषेध अभियान की तख्तियां लेकर खड़े होंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास ने बताया कि मानव शृंखला में लोगों को जुटाने की जिम्मेवारी जीविका व खंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है.
Advertisement
मुख्यमंत्री का स्वागत करेगी मानव शृंखला
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गांव हरिदासपुर में स्वागत मानव शृंखला से करेंगे. इसके लिए तीन हजार लोगों की शृंखला चंपानाला पुल से गांव की तरफ मुड़नेवाली सड़क से गांव के प्रवेश द्वार तक रहेगा. इस शृंखला में बच्चे भी खड़े होंगे, जो मद्य निषेध […]
दूसरी ओर नागरिक सुविधा मंच की ओर से हुसैनपुर पाकीजा चौक स्थित कार्यालय में शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सभा हुई. सभा की अध्यक्षता संस्थापक मो महबूब आलम ने की. मुख्य अतिथि डीएसपी शहरयार अख्तर ने कहा कि 21 जनवरी को बिहार में शराब के खिलाफ मानव शृंखला होगी. इसमें अधिक से अधिक संख्या में आम लोग शामिल हों और शराब के खिलाफ अपना समर्थन दें. मौके पर थाना प्रभारी केएन सिंह, सलीम सुगंध, श्रवण बाजोरिया, हसनैन अंसारी, रेहान अली, रमन कर्ण, प्रो एजाज अली रोज, रिजवान खान, मो राशिद आदि उपस्थित थे. वहीं मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर सबौर प्रखंड द्वारा तैयार किये जाने वाले मानव श्रृंखला पर रिहर्सल किया गया जिसमें 200 से ज्यादा लोग शामिल हुए. शंकरपुर पुल से लेकर जीरोमाइल तक लोगों को टुकड़ियों में शामिल किया गया. बीडीओ रघुनंदन आनन्द ने बताया कि मानव श्रृंखला की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
घर-घर चला जनसंपर्क अभियान
: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा व मद्य निषेध को लेकर आयोजित मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए महानगर जदयू कार्यकर्ताओं ने घर-घर जनसंपर्क किया. इस दौरान जदयू नेता चंद्रशेखर मिश्रा, सुशील साह, राजेश राय, शंभु कुमार वर्मा, त्रिपुरारि वर्मा, सुनील कुमार साह, पंकज वर्मा, मनोहर लाल साह, प्रकाश चंद्र सिन्हा, रंजीत कुमार साह आदि मौजूद रहे.
कल लकड़ीकोला जायेंगे कमिश्नर
प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी 17 जनवरी को बांका के गांव लकड़ीकोला जायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चेतना यात्रा के तहत 19 जनवरी को बांका जायेंगे. वहां सात निश्चय की योजना का गांव लकड़ीकोला में शुरुआत करेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त को रिपोर्ट दी गयी कि वहां पर बिजली व शौचालय योजना शत प्रतिशत हो गया है.
लूटपाट का विरोध किया, तो चालक को मार दी गोली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement