भागलपुर/नवगछिया : ट्रेनों के लेट होना का सिलसिला जारी है. शनिवार को भागलपुर से आनंद विहार तक जानेवाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन रविवार की रात आठ बजे रवाना होगी. वहीं शनिवार की सुबह 11:15 बजे भागलपुर से आनंद विहार रवाना होने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस रात 11 बजे आनंद विहार के लिए रवाना हुई. वहीं कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भी कई ट्रेनें लेट पहुंचीं. वहीं अप महनंदा एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी. 28182 टाटा लिंक एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे
स्टेशन पहुंचने का समय 16:02 है, यह तीन घंटे लेट से चल रही थी. 12488 सीमांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 04:01 से तीन घंटे, 12423 राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय 17:13 से 10 घंटे, 12424 राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय 08:47 से पांच घंटे, 12487 सीमांचल एक्सप्रेस निर्धारित समय 23:40 से छह घंटे, 15708 अाम्रपाली एक्सप्रेस निर्धारित समय 17:37 से 13 घंटे, 15714 इंटरसिटी एक्सप्रेस निर्धारित समय 19:55 से तीन घंटे, 13281 राजेंद्रनगर तिनसुकिया एक्सप्रेस निर्धारित समय 19:29 से 19 घंटे लेट चलीं.