इस घटना के बाद पुलिस गेस्ट हाउस को सील करने की तैयारी में लग गयी है. गेस्ट हाउस के सभी कमरे को सील कर दिया गया है और पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. 2003 में भी इस गेस्ट हाउस में मामला आया था. सूचना है कि इसी गेस्ट हाउस के बाहर बमबारी हुई थी. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है. इसके पहले भी शहर के कई जगहों पर देह-व्यापार के धंधे का पुलिस भंडाफोड़ कर चुकी है. कोतवाली थाना क्षेत्र के दवा पट्टी रोड में ओम गेस्ट हाउस में देह-व्यापार धंधे का भंडाफोड़ किया गया है. कोतवाली पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा है. सभी को जेल भेजने की कार्रवाई होगी. ओम गेस्ट हाउस को सील किया जायेगा.
Advertisement
भागलपुर होटल में चलने वाले सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के दवा पट्टी रोड स्थित ओम गेस्ट हाउस में शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर वहां चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार युवकों, दो युवतियों और दो महिलाओं को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने […]
भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के दवा पट्टी रोड स्थित ओम गेस्ट हाउस में शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर वहां चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार युवकों, दो युवतियों और दो महिलाओं को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों में सभी बांका के अमरपुर और भागलपुर के हैं. कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि इस गेस्ट हाउस में देह-व्यापार का धंधा चल रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापेमारी और और देह-व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया. होटल के कमरे से पुलिस ने कंडोम और कामोत्तेजक दवा भी बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने ओम गेस्ट हाउस के दो कर्मी सोनू कुमार और प्रिंस कुमार को भी गिरफ्तार किया. ओम गेस्ट हाउस का मालिक उस समय होटल में नहीं था.
इस घटना के बाद पुलिस गेस्ट हाउस को सील करने की तैयारी में लग गयी है. गेस्ट हाउस के सभी कमरे को सील कर दिया गया है और पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. 2003 में भी इस गेस्ट हाउस में मामला आया था. सूचना है कि इसी गेस्ट हाउस के बाहर बमबारी हुई थी. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है. इसके पहले भी शहर के कई जगहों पर देह-व्यापार के धंधे का पुलिस भंडाफोड़ कर चुकी है. कोतवाली थाना क्षेत्र के दवा पट्टी रोड में ओम गेस्ट हाउस में देह-व्यापार धंधे का भंडाफोड़ किया गया है. कोतवाली पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा है. सभी को जेल भेजने की कार्रवाई होगी. ओम गेस्ट हाउस को सील किया जायेगा.
शहरयार अख्तर,सिटी डीएसपी
ये पकड़े गये देह व्यापार के धंधे में
राज कुमार -अमरपुर पवैय
शंकर मंडल- ममलखा
साजन कुमार भारती- छोटी साहेबगंज- पटना में पढ़ाई करता है
उत्तम – जगदीशपुर काम- एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी में काम करता है
उत्तम दिल्ली में कर्नाटक ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करता है. साजन कुमार भारती तो फफक कर रो पड़ा और कहा कि अपनी दोस्त के साथ आया था. पहली बार आया था. घरवाले को पता चलेगा तो वो लोग मारेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement