भागलपुर : सबौर ग्रिड गड़बड़ाने से सोमवार को आधे शहर सहित गांव तक की बिजली लगभग दो घंटे तक गुल रही. दोपहर लगभग तीन बजे ग्रिड कैंपस में हाइटेंशन तार में स्पार्क हुआ. इसके चलते आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 और सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति बंद हो गयी. आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 के कारण जगदीशपुर, नाथनगर व मोजाहिदपुर एवं सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की लाइन पर स्थापित टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की बिजली शाम शाम लगभग पांच बजे तक प्रभावित रह गयी.
इससे जुड़े लगभग पांच लाख आबादी को परेशानी हुई. इधर, गोराडीह के लोग भी परेशान रहे. पावर ग्रिड का टावर एवं कंडक्टर का काम कराने के चलते सबौर ग्रिड से गोराडीह विद्युत उपकेंद्र की बिजली सुबह 7.30 बजे बंद की गयी. लगभग 13 घंटे बाद रात लगभग 8.30 बजे बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.