खरीक : खरीक प्रखंड के तुलसीपुर इंटर स्कूल परिसर के फिल्ड की जमीन को अंचल पदाधिकारी और एचएम द्वारा लीज पर लगाने और खेलने पर बॉल लीजधारी द्वारा गेंद को काट देने और बोलने पर गाली गलौज करने व मारपीट करने की घटना के विरोध में आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को खरीक 14 नंबर सड़क को स्कूल के सामने सड़क जाम कर दिया. सुबह के आठ बजे से लेकर साढ़े दस बजे तक 14 नंबर सड़क पूरी तरह जाम कर दिया. तकरीबन ढाई घंटे तक सड़क पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. सड़क जाम करने वाले छात्रों का नेतृत्व कर रहे रालोसपा नवगछिया के अध्यक्ष सज्जन भारद्वाज ने बताया कि स्कूल की जमीन पर छात्र खेलकूद करते हैं. विद्यालय की जमीन प्राचार्य द्वारा लीज पर लगा दिया जाता है.
छात्रों को खेलने में परेशानी होती है. रविवार को छात्र फील्ड में खेल रहे थे. गेंद फील्ड में लगी गेहूं के खेत में चला गया, इससे आक्रोशित लीजधारी बलवीर यादव ने बाॅल को काट दिया और गाली गलौज व मारपीट की. इस संदर्भ में जब खरीक बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा से बात की तो बीडीओ ने कहा कि विद्यालय परिसर में गेहूं की खेती कर किसान की जमीन में बाॅल जायेगा और फसल नुकसान होगा तो किसान फसल क्षति का विरोध तो करेंगे. इस बात से छात्र आक्रोशित हो गये. आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को विद्यालय में तालाबंदी कर सड़क जाम कर दिया. स्कूल के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार ने कहा कि लीज अंचल द्वारा लगाया जाता है, इसमें स्कूल का कोई दोष नहीं है. स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक के आश्वासन पर खरीक पुलिस ने जाम को हटवाया.