भागलपुर : सुरखीकल स्थित टॉपर प्वाइंट के बैनर तले शनिवार को टॉपर स्कॉलर स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस, चित्रकला व नृत्य प्रतियोगिता हुई. बच्चे शांताक्लाउज, जीसस क्राइस्ट, परी, डॉक्टर, इंस्पेक्टर, सैनिक, साधु आदि परिधान पहन रखा था. आकर्षण का केंद्र शांता क्लाउज बना रहा.
प्रतियोगिता में रोनित कुमार प्रथम, अर्षिता द्वितीय व इंमाश और इकरा एजाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. डांस प्रतियोगिता में श्रेया, अनम कशिश व ऋषिका क्रमश : प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. चित्रकला में नयन ने प्रथम, ऋषिका को द्वितीय व मुस्कान को तृतीय स्थान मिला है. संस्था के निदेशक नयन कुमार सिंह ने बच्चों को क्रिसमस डे की बधाई दी. उनके बीच ट्राफी, खिलौना आदि का वितरण किया. इस अवसर पर चक्रधर, नवीन सिंह, सत्यजीत सिंह, नैयर आजम, जूली, मीनाश्री, निमा, निधि, खुशबू आदि उपस्थित थी.