सतर्कता . मकान मालिक घर किराया पर देने से पूर्व करे ंपड़ताल
Advertisement
किरायेदार करेंगे अपराध मकान मालिक जिम्मेवार
सतर्कता . मकान मालिक घर किराया पर देने से पूर्व करे ंपड़ताल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मकान मालिकों को निर्देश दिया है कि घर किराये पर देने से पूर्व किरायेदार की पूरी जानकारी जुटा लें फिर इसकी जानकारी अपने थाने को अवश्य दें. पहचान के कागजात वेरिफाई कर लें. भागलपुर : […]
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मकान मालिकों को निर्देश दिया है कि घर किराये पर देने से पूर्व किरायेदार की पूरी जानकारी जुटा लें फिर इसकी जानकारी अपने थाने को अवश्य दें. पहचान के कागजात वेरिफाई कर लें.
भागलपुर : किराये के मकान में रहने वाले आतंकवादी, उग्रवादी या आपराधिक चरित्र के लोगों ने अगर किसी आपराधिक घटना को अंजाम दिया तो उसमें मकान मालिक को भी जिम्मेवार माना जायेगा. आसानी से किराये पर मिलने वाले मकान में संदिग्ध लोगों के रहने और वहां रहते हुए आपराधिक घटना को अंजाम देने और वहां से भाग निकलने की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ऐसी व्यवस्था करने जा रही है. अब किरायेदार द्वारा अपराध करने पर मकान मालिक खुद को अनजान और उससे पूरी तरह अलग करके नहीं रख सकते. मकान मालिकों को निर्देश जायेगा कि वे किराये पर रहने वाले लोगों की जानकारी अपने नजदीकी थाना में दें.
मकान मालिक पहले खुद वेरिफाई कर लें : रेंज डीआइजी बरुण कुमार सिन्हा का कहना है कि मकान मालिक किसी भी व्यक्ति को मकान किराया पर देने से पहले उस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें. वह जो भी पहचान पत्र या कागजात दिखाता है उसे वेरिफाई कर लें. उन्होंने कहा कि इतना कुछ होने के बाद भी अगर किरायेदार अपराध करता है तो इसमें मकान मालिक को भी जिम्मेवार ठहराया जायेगा. मकान मालिक को चाहिए कि वे अपने किरायेदार की पूरी जानकारी अपने थाना में जमा करा दें.
किराये पर रहनेवाले आतंकवादी, उग्रवादी या आपराधिक चरित्र के लोगों पर नकेल कसने की तैयारी
मकान मालिक को किराये पर रखने से पहले उस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया जायेगा
ऐसी भी व्यवस्था की जायेगी जिसके तहत मकान मालिक को अपने करायेदारों की जानकारी पुलिस को मुहैया करानी होगी
हुसैनपुर में किराये के मकान में ही बम बनाया जा रहा था : किराये के मकान में अपराधियों के छिपने और वहां से रहते हुए आपराधिक घटना को अंजाम देने की घटना भागलपुर में भी होती रही हैं. 30 नवंबर को मोजाहिदपुर के हुसैनपुर में माेनू के मकान में किराये पर रहनेवाली शहजादी का भाई उसी मकान की छत पर बम बनाते समय हुए विस्फोट में मारा गया था. मोनू सऊदी में रहता है.
मकान मालिक को अधिकार है कि वे अपना मकान लोगों को किराये पर दें. लेकिन उनका किरायेदार समाज को किसी तरह का नुकसान न पहुंचा सके यह तय कर लिया जाये. मकान मालिक किसी को मकान किराये पर देने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें. यह देख लें कि वह व्यक्ति आतंकवादी, उग्रवादी या अपराधी चरित्र का न हो. किरायेदार की सूचना नजदीकी थाना को दें ताकि कुछ गलत होने पर उस पर नजर रखी जा सके.
वरुण कु सिन्हा, रेंज डीआइजी भागलपुर
बिहार के बॉर्डर इलाके में स्लीपर सेल सक्रिय होने की बात सामने आ चुकी है
बिहार और झारखंड में आतंकियों के स्लीपर सेल के सक्रिय होने की बात पहले सामने आ चुकी है. स्लीपर सेल के सक्रिय होने का मतलब है कि उन इलाकों में आतंकी छिपे हुए रहते हैं. वे आम लोगों के साथ घुल मिल कर रहते हैं. वे या तो किसी के घर किराये पर रहते हैं या किसी रिश्तेदार के यहां छिप कर रहते हैं. आम लोगों को समझ में नहीं आता कि वे आतंकी हैं. काफी दिनों तक उस इलाके में रहते हुए पूरी तरह से रेकी करने के बाद आतंकियों के आका का इशारा मिलते ही वे बड़ी घटना को अंजाम देते हैं. ऐसे में किसी को भी मकान किराये पर देने से पहले पूरी तरह से जांच कर उसकी सूचना पुलिस को देना जरूरी हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement