19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त भवन कार्यालय में हर ओर अव्यवस्था

भागलपुर : नगर निगम कार्यालय के सामने प्रमंडल स्तर पर चल रहे संयुक्त भवन कार्यालय में अव्यवस्था का आलम है. आसपास प्रशासनिक पदाधिकारियों के आवास व कार्यालय होने के बाद भी यहां असुविधा ही असुविधा है. एक ओर जहां संयुक्त भवन कार्यालय में जितना अधिक विभाग के कार्यालय चल रहे हैं, उसके विपरीत उतना ही […]

भागलपुर : नगर निगम कार्यालय के सामने प्रमंडल स्तर पर चल रहे संयुक्त भवन कार्यालय में अव्यवस्था का आलम है. आसपास प्रशासनिक पदाधिकारियों के आवास व कार्यालय होने के बाद भी यहां असुविधा ही असुविधा है. एक ओर जहां संयुक्त भवन कार्यालय में जितना अधिक विभाग के कार्यालय चल रहे हैं, उसके विपरीत उतना ही कम सुविधा दी गयी है. इसएसे कर्मचारी के साथ-साथ आमलोग भी परेशान हैं.

पेयजल के लिए एक चापाकल चालू : पेयजल की सुविधा की बात करें तो एक चापाकल चालू है और एक खराब पड़ा है. यहां के कर्मचारियों का कहना है कि एक बोरिंग है, जिसके पानी को पीने के काम में नहीं लाया जाता है. इसका पानी बाथरूम में सप्लाइ दिया गया है. अधिकांश लोग पीने में चापाकल का ही पानी इस्तेमाल करते हैं. संयुक्त भवन कार्यालय में आने वाले लोगों का कहना है कि प्रमंडल स्तर के इस कार्यालय में कोई व्यवस्था नहीं है. पानी पीने के लिए चाय वाले के यहां शरण लेना पड़ता है या आसपास की दुकानों में पानी की बोतल ढूंढ़नी पड़ती है.
शौचालय की स्थिति बदतर : यहां पर बनाये गये शौचालय की स्थिति बदतर है. यहां पर महीनों से सफाई नहीं हुई, जिससे आसपास के कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी बदबू से परेशान हैं.
संयुक्त भवन कार्यालय में अब तक नहीं सुधरी व्यवस्था
कर्मचारियों को नहीं मालूम है कि संयुक्त भवन कार्यालय की व्यवस्था को कौन करता है संचालित
कबाड़घर बन कर रह गया है संयुक्त भवन
इसके अलावा पूरे भवन में कहीं ऐसा नहीं, जहां पर कूड़ा-कचरा नहीं बिखरा हो. ऐसे में इसे कबाड़घर कहने में कोई एतराज नहीं होगा. लोगों का कहना है कि यहां पर व्यवस्था कर दी जाये, तो रोजाना आने वाले सैकड़ों आमलोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
संयुक्त भवन की हालत पर भवन निर्माण डिवीजन के पदाधिकारियों से बात करेंगे. अगर वहां अव्यवस्था है तो उसमें सुधार करेंगे.
अजय कुमार चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें