पीरपैंती : गोड्डा-पीरपैंती एनएच 133 पर ईटहरी मोड़ के पास शनिवार देर रात हाइवा के धक्के से घायल बोलेरो चालक मीठू सिंह व बोलेरो पर सवार नीरज सिंह की हालत गंभीर है. उनका मायागंज में चल रहा है. परिजनों के अनुसार नीरज सिंह की स्थिति चिंताजनक है. दुर्घटना स्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि बोलेरो सड़क की बायीं ओर खड़ी थी जबकि पीरपैंती से कोयला अनलोड कर ललमटिया जा रहा हाइवा बोलेरो को टक्कर मारते हुए करीब 10-15 फीट घसीटते हुए चला गया.
ईशीपुर पुलिस ने दाेनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. इस हादसे के विरोध में स्थानीय लोगों ने रविवार को एनएच जाम कर दिया. लोग कोयला ट्रांसपोर्ट में लगी गाड़ियों को नौसिखया खलासी से चलवाने तथा आबादी एवं चौक-चौराहों पर गति पर नयंत्रण लगाने लगाने की मांग कर रहे थे. ईशीपुर के थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पहले कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगी गाड़ियों का परिचालन करीब 11 बजे दिन में चालू कराया. बाद में ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधि से पीड़ित परिवार से बात कराने का प्रयास किया जा रहा था.