10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल बोलेरो सवार व चालक गंभीर आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम

पीरपैंती : गोड्डा-पीरपैंती एनएच 133 पर ईटहरी मोड़ के पास शनिवार देर रात हाइवा के धक्के से घायल बोलेरो चालक मीठू सिंह व बोलेरो पर सवार नीरज सिंह की हालत गंभीर है. उनका मायागंज में चल रहा है. परिजनों के अनुसार नीरज सिंह की स्थिति चिंताजनक है. दुर्घटना स्थल के आसपास के लोगों ने बताया […]

पीरपैंती : गोड्डा-पीरपैंती एनएच 133 पर ईटहरी मोड़ के पास शनिवार देर रात हाइवा के धक्के से घायल बोलेरो चालक मीठू सिंह व बोलेरो पर सवार नीरज सिंह की हालत गंभीर है. उनका मायागंज में चल रहा है. परिजनों के अनुसार नीरज सिंह की स्थिति चिंताजनक है. दुर्घटना स्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि बोलेरो सड़क की बायीं ओर खड़ी थी जबकि पीरपैंती से कोयला अनलोड कर ललमटिया जा रहा हाइवा बोलेरो को टक्कर मारते हुए करीब 10-15 फीट घसीटते हुए चला गया.

ईशीपुर पुलिस ने दाेनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. इस हादसे के विरोध में स्थानीय लोगों ने रविवार को एनएच जाम कर दिया. लोग कोयला ट्रांसपोर्ट में लगी गाड़ियों को नौसिखया खलासी से चलवाने तथा आबादी एवं चौक-चौराहों पर गति पर नयंत्रण लगाने लगाने की मांग कर रहे थे. ईशीपुर के थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पहले कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगी गाड़ियों का परिचालन करीब 11 बजे दिन में चालू कराया. बाद में ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधि से पीड़ित परिवार से बात कराने का प्रयास किया जा रहा था.

बता दें कि ईसीएल की खदानों से प्रतिदिन 450 से 500 ट्रिप हाइवा से पीरपैंती कोल डंप में कोयला ढुलाई की जाती है. यहां से फरक्का व कहलगांव थर्मल पावर को रेलवे रैक द्वारा कोयला आपूर्ति की जाती है. कोयला ढुलाई में लगे ट्रांसपोर्टरों, पीरपैंती की जनता, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं ईसीएल के प्रतिनिधियों की कई बार संयुक्त बैठक हुई, जिसमें दुर्घटना रहित हाइवा परिचालन पर सहमति बनी थी. प्रेशर हॉर्न के प्रयोग पर रोक, कोयले को ढक कर ले जाने, ड्राइवर खलासी को ड्रेस कोड का पालन करने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर वाहनों की रफ्तार नियंत्रित रखने, बाजार क्षेत्र में पानी छिड़काव करने आदि मुद्दे मुख्य रूप से शामिल थे. लेकिन, इनपर ट्रांसपोर्ट कंपनी ने कभी भी पालन नहीं किया. यहां तक कि अधिकतर हाइवा का नंबर पढ़ना संभव नहीं है.
शनिवार को हाइवा ने बोलेरो को मारी थी ठोकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें