10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब रथ, ब्रह्मपुत्र व फरक्का एक्स. रद्द

भागलपुर : कोहरे से हर दिन रेलवे को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है. कोहरे से ट्रेनों के लेट से आने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भागलपुर से दिन के 1:30 बजे खुलने वाली गरीब रथ रद्द रहेगी. बुधवार को दिल्ली से भागलपुर आने वाली ब्रह्मपुत्र मेल और दिल्ली से आने वाली […]

भागलपुर : कोहरे से हर दिन रेलवे को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है. कोहरे से ट्रेनों के लेट से आने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भागलपुर से दिन के 1:30 बजे खुलने वाली गरीब रथ रद्द रहेगी. बुधवार को दिल्ली से भागलपुर आने वाली ब्रह्मपुत्र मेल और दिल्ली से आने वाली डाउन फरक्का एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी. बुधवार की सुबह 11:15 बजे आनंद बिहार के लिए रवाना होने वाली गरीब रथ साढ़े चार घंटे लेट शाम 3:30 बजे रवाना हुई. आनंद बिहार से बुधवार को दिन 12:25 बजे आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 16 घंटे लेट गुरुवार की सुबह चार बजे भागलपुर पहुंचेगी. दादर एक्सप्रेस भी तीन घंटे लेट चल रही है.

यशवंतपुर एक्सप्रेस में कतार लगा कर यात्री को बोगी में चढ़ाया गया : ट्रेनों के विलंब से आने से बुधवार को दिन के 1:30 बजे भागलपुर से बेगलूर जाने वाली यशवंतपुर एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में चढ़ने के लिए आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को कतार में लगा कर बोगी में चढ़ा रहे थे. जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह भी कतार में लगे यात्रियों को बोगी में चढ़ा रहे थे.
साढ़े चार घंटे लेट खुली अप विक्रमशिला, डाउन विक्रमशिला 16 घंंटे लेट
रेलवे परिसर की निगरानी के लिए लगाया गया सीसीटीवी कैमरा
रेलवे स्टेशन परिसर की निगरानी के लिए बुधवार को सीसीटवी कैमरा लगाया गया. यह कैमरा इस कारण लगाया गया कि रात में परिसर में आने वालों पर नजर रखा जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें