भागलपुर : लाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि समाहरणालय के समीप होनेवाले धरना प्रदर्शन के स्थल को उपयुक्त जगह शिफ्ट करेंगे. इसके लिए राजनीतिक दल, आम संगठनों के लोगों से विचार किया जायेगा. धरना स्थल का निर्धारण उन जगहों पर होगा, जहां से लोगों की आवाज उनके कान तक पहुंचे. लोकतांत्रिक तरीके से धरना करनेवालों के अधिकार को नजरअंदाज नहीं करेंगे. उपयुक्त स्थल के चयन में उक्त बात का पूरा ख्याल रखा जायेगा. आम तौर पर धरना स्थल पर माइकिंग,
गाने-बजाने आदि का प्रयोग होता है. इससे समाहरणालय के कई विभागों में काम करनेवाले कर्मचारियों को दैनिक काम में दिक्कत होती है. धरना स्थल के अन्यत्र शिफ्ट करने के प्रस्ताव को जिलाधिकारी से पारित कर सदर अनुमंडल को भेजना है. डीएम ने कहा कि धरना स्थल को लेकर एसएसपी मनोज कुमार ने भी कुछ जगहों का सुझाव दिया है.