सुलतानगंज : प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. पंचायत प्रतिनिधियों ने जिप अध्यक्ष को बताया कि वे लोग जब जनता की समस्या अधिकारियों के समक्ष रखते हैं, तो उनकी अनदेखी की जाती है. भीरखूर्द पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सुमन ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में सरकारी योजनाओं में लूट मची है. पंसस आशा जायसवाल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को अब तक सहायता राशि नहीं मिली है.
जिप अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि उनके अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जायेगा. इस मुद्दे पर डीएम, डीडीसी बात की जायेगी.