भागलपुर : आपूर्ति लाइन का शिड्यूल मेंटेनेंस को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने बुधवार को बरारी विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रखने का फैसला लिया है. कंपनी के इस फैसले के चलते पूरे पूर्वी शहर को बिजली और पानी संकट से जूझना पड़ेगा. दरअसल, बरारी विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन पर ही दो बड़े विद्युत उपकेंद्र सेंट्रल जेल व मायागंज स्थापित है. इसकी बिजली बरारी विद्युत उपकेंद्र के साथ बंद हो जायेगी. जबकि यह शिड्यूल मेंटेनेंस में नहीं है.
यहां बीइडीसीपीएल कंपनी का लगभग तीन साल पूरा होने को हैं. लेकिन उक्त तीनों आपूर्ति लाइन को अलग नहीं किया गया है. सबौर ग्रिड से बरारी विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन दोपहर 11 बजे से शाम चार बजे तक यानी, पांच घंटे बंद रहेगी. बरारी ग्रामीण, इंडस्ट्रियल एरिया व रानी तालाब फीडर बंद रहेंगे और इसके कारण सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र के तिलकामांझी, सेंट्रल जेल, वाटर सप्लाई, जीरोमाइल एवं मायागंज विद्युत उपकेंद्र के मायागंज, आदमपुर व हॉस्पिटल फीडर की बिजली प्रभावित रहेगी.