8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से खुलेगा आरबीआइ का करेंसी भंडारण चेस्ट

भागलपुर : वैसे बैंक जिसका करेंसी चेस्ट नहीं है, उनके लिए आरबीआइ ने पुराने बड़े नोटों को जमा कराने के लिए अलग से व्यवस्था की है, जिसका संचालन बुधवार से होगा. यह सप्ताह भर तक रोजाना दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. बैंक अपनी शाखाओं से पुराने नोट इकट्ठा कर आरबीआइ के […]

भागलपुर : वैसे बैंक जिसका करेंसी चेस्ट नहीं है, उनके लिए आरबीआइ ने पुराने बड़े नोटों को जमा कराने के लिए अलग से व्यवस्था की है, जिसका संचालन बुधवार से होगा. यह सप्ताह भर तक रोजाना दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. बैंक अपनी शाखाओं से पुराने नोट इकट्ठा कर आरबीआइ के करेंसी भंडारण चेस्ट में जमा करा सकते हैं.

जिले के सभी क्षेत्रों में 29 बैंकों के 235 शाखाएं हैं, जिसमें 23 बैंकों को चेस्ट नहीं है. इनके पास पुराने बड़े नोट इतने हो गये हैं कि नया नोट के लिए जगह नहीं है. एलडीएम आनंद मोहन दास ने बताया कि गुरुवार तक करेंसी चेस्ट भंडारण का संचालन होगा. बड़े पुराने नोट जमा कराने से पहले उन्हें एसबीआइ से गारंटी बांड भरना होगा.

इसके लिए वह एसबीअाइ जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एसबीआइ को ही प्रभारी बनाया गया है. बड़े पुराने नोट बिना गिनती के जमा होंगे. बैंक जितना नोट बतायेगा, उसे ही सही मान कर करेंसी भंडारण चेस्ट में रख लिया जायेगा. जब आरबीआइ पुराने बड़े नोट मांगेगा, तो उसकी गिनती होगी और उस समय बैंक के अधिकारी उपस्थित थे. आरबीआइ और बैंक अधिकारी की मौजूदगी में पुराने बड़े नोट को सील किया जायेगा.

आरबीआइ ने 400 करोड़ के नये नोट भेजे हैं. इन नोटों में एक करोड़ के 20 रुपये के नोट हैं. बाकी 399 करोड़ रुपये दो हजार के नोट हैं. आरबीआइ ने पांचों करेंसी चेस्ट के लिए यह रकम भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें