10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

185 शिक्षकों की प्रोन्नति को मंजूरी

भागलपुर : पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की फर्जी डिग्री घोषित करने के लिए राजभवन को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन पत्र भेजने जा रहा है. सर्वसम्मति से सिंडिकेट सदस्यों ने मंजूरी प्रदान कर दी है. शनिवार को प्रशासनिक भवन स्थित हाल में सिंडिकेट की बैठक हुई, इसमें कई अहम बिंदुओं पर निर्णय […]

भागलपुर : पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की फर्जी डिग्री घोषित करने के लिए राजभवन को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन पत्र भेजने जा रहा है. सर्वसम्मति से सिंडिकेट सदस्यों ने मंजूरी प्रदान कर दी है. शनिवार को प्रशासनिक भवन स्थित हाल में सिंडिकेट की बैठक हुई, इसमें कई अहम बिंदुओं पर निर्णय लिये गये. विवि की 22 बीघा जमीन की घेराबंदी के प्रस्ताव पारित किये गये है. विवि के 185 शिक्षकों के प्रोन्नति को हरी झंडी मिल गयी है.

महादेव सिंह महाविद्यालय के 74 शिक्षकों के सेवा नियमितीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है. सोमवार तक सेवा नियमितीकरण के कागजात कोर्ट को भेज दिये जायेंगे. एमएस कॉलेज का मामला कोर्ट में चल रहा है. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि 2003 तक शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए स्क्रीनिंग हो गयी है. आगे की प्रक्रिया शुरू करने के लिए राजभवन से अनुमति मांगी गयी है. कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों के प्राेन्नति को लेकर परीक्षा व साक्षात्कार लिये जा चुके हैं. प्रोन्नति रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए

185 शिक्षकों की…
राजभवन से अनुमति मांगी गयी है. अनुमति मिलने के साथ ही रिजल्ट जारी कर दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि सिंडिकेट सदस्यों ने तमाम बिंदुओं को ध्वनि मत से पारित किया. सभी सदस्यों ने तोमर मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. विवि प्रशासन तोमर के फर्जी डिग्री घोषित करने के साथ-साथ उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की भी तैयारी कर रहा है.
तोमर की फर्जी डिग्री घोषित करने पर सिंडिकेट ने लगायी मुहर, राजभवन भेजी जायेगी फाइल
22 बीघा जमीन की घेराबंदी, एमएस कॉलेज के शिक्षकों की सेवा नियमितिकरण का प्रस्ताव पारित
कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारियों की प्रोन्नति रिजल्ट के लिए राजभवन से विवि प्रशासन ने मांगी अनुमति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें