भागलपुर : कहलगांव की अंतीचक पंचायत के नंदगोला गांव में पीसीसी सड़क के निर्माण में तीन लाख 61 हजार रुपये घोटाला करने की पुष्टि हुई है. इसकाे लेकर उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने जांच के आदेश दिये थे. उप विकास आयुक्त ने कहलगांव बीडीओ रज्जन लाल निगम को कनीय अभियंता सुमित देव व सहायक अभियंता देवेंद्र चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. साथ ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन को पंचायत सचिव बनारसी रजक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए कहा है.
प्रशासनिक जांच रिपोर्ट के मुताबिक, अंतीचक पंचायत के नंदगोला गांव में 14 वीं वित्त आयोग योजना के तहत पीसीसी सड़क निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि तीन लाख 61 हजार 900 रुपये तय की गयी. अभियंताओं ने मापी पुस्त में तीन लाख 52 हजार 47 रुपये का खर्च दिखा दिया. मगर मौके पर सड़क नहीं बनी है. कनीय अभियंता सुमित देव नगर परिषद सुलतानगंज में हैं और जिला प्रशासन से इन्हें तकनीकी कार्य को लेकर प्रतिबंधित करने का पत्र भेजा गया. वहीं सहायक अभियंता देवेंद्र चौधरी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी सिफारिश हुई. साथ ही पंचायत सचिव बनारसी रजक के खिलाफ पंचायती राज पदाधिकारी कार्रवाई करेंगे.