भागलपुर : पत्नी ने साथ रहने से मना किया तो पति ने अपनी जान दे दी. इशाकचक थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान गुमटी नंबर दो के रहनेवाले विनोद मिश्रा की पत्नी शिल्पी ने मायके से आने से मना कर दिया जिससे नाराज विनोद ने 21 नवंबर को जहर खा लिया. मायागंज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. विनोद की मां सुनीता देवी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है. सुनीता ने कहा है कि उसके बेटे की शादी लगभग ढाई साल पहले बाल्टी कारखाना के रहने वाले कैलाश तांती की बेटी शिल्पी के साथ हुई थी.
शिल्पी शादी के बाद मायके गयी तो वहां से वापस ससुराल आने से मना कर दिया. शिल्पी ने विनोद के साथ रहने से मना कर दिया. उसके बाद से विनोद डिप्रेशन में रहने लगा. विनोद की मां ने कहा कि 21 नवंबर की शाम लगभग साढ़े सात बजे विनोद उल्टी करने लगा. उसने क्या खाया यह कोई देख नहीं पाया. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.