19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा नहीं मिलने पर हंगामा, सड़क जाम

नोटबंदी. यूको बैंक की अकबरनगर शाखा पहुंची भीड़ का फूटा आक्रोश नोट जमा-िनकासी व बदली करने यूको बैंक की अकबरनगर शाखा पहुंचे लोगों ने बुधवार को बैंक में जम कर हंगामा किया. लोग बैक कर्मियों पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे थे. अकबरनगर : आक्रोशित लोगों ने अकबरनगर -भागलपुर एनएच 80 को भी घंटों […]

नोटबंदी. यूको बैंक की अकबरनगर शाखा पहुंची भीड़ का फूटा आक्रोश

नोट जमा-िनकासी व बदली करने यूको बैंक की अकबरनगर शाखा पहुंचे लोगों ने बुधवार को बैंक में जम कर हंगामा किया. लोग बैक कर्मियों पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे थे.
अकबरनगर : आक्रोशित लोगों ने अकबरनगर -भागलपुर एनएच 80 को भी घंटों जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर शांत किया और जाम हटवाया. लोगों ने बताया कि चार दिन से पैसा जमा निकासी करने बैक आ रहे हैं, लेकिन बैक कर्मी न तो जमा ले रहे हें और न ही निकासी कर रहे हैं. सुबह होते ही लाइन मे खड़ा रहते हैं, लेकिन काम नहीं होता. बैक कर्मी मुख्य गेट बंद कर काम करते हैं. लोगों को परेशानी नही समझते.पैसा नही मिलने से जीना मुश्किल हो गया है. पैसे के अभाव मे खेती बारी चौपट हो रही है. इससे पहले बैंक के गेट पर जमकर हंगामा किया. बैक कर्मियों ने गेट बंद कर दिया. इससे लोग आक्रोशित हो कर सड़क पर उतर आये.
कहते हैं शाखा प्रबंधक : बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि पैसा बैंक में नही है. पैसा उपल्बध कराने के लिए मुख्य ब्रांच से मांग की गयी है. पैसा आने पर ही जामा और निकासी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें