नोटबंदी. 12 घंटे लाइन में लगने पर भी नहीं मिल रहा नोट, टूटने लगा लोगों का धैर्य
Advertisement
अब तो खाना-खर्ची पर भी आफत
नोटबंदी. 12 घंटे लाइन में लगने पर भी नहीं मिल रहा नोट, टूटने लगा लोगों का धैर्य 500 व 1000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने के बाद घंटों लाइन में लगने के बावजूद लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लायक भी रुपये नहीं मिल रहे हैं. दिनोंदिन आम लोगों की परेशानी घटने […]
500 व 1000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने के बाद घंटों लाइन में लगने के बावजूद लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लायक भी रुपये नहीं मिल रहे हैं. दिनोंदिन आम लोगों की परेशानी घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है.
खरीक : खरीक में नोटों के लिए हाहाकार मचा है. रात्रि के 12 बजे से लोग एसबीआइ बैंक के आगे ठंड में लाइन में लग रहे हैं. 12 घंटे से 16 घंटे लाइन में लगने के बावजूद लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लायक भी रुपये नहीं मिल रहे हैं. दिनों दिन आम लोगों की परेशानी घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. बैंक एकाउंट में रखे नोट अब लोगों के काम नहीं आ रहे है.धन के अभाव में लोगों का काम बिगड़ रहा है. किसानों की खेती और जोत प्रभावित हो रहा है. बैंकों के बाहर सड़क पर दोनों ओर लंबी कतार लगी रहती है.
दिन भर लाइन में रहने के बावजूद रुपये नहीं मिल रहे हैं. अब लोगों का धैर्य टूटने लगा है. एसबीआइ खरीक बाजार लोगों की जरुरतों को पूरा करने में बैंक विफल साबित हो रहा है. बैंक सुबह 10 से चार बजे तक ही नोटों की लेन-देन का काम कर रहे हैं, जिससे लाइन में लगने वाले आम लोगों को लाइन में लगने के बावजूद नोट नहीं मिल रहे हैं. मंगलवार को करीब पांच बजे तकरीबन सौ से अधिक लोग बैंक के आगे आक्रोश व्यक्त कर रहे थे. लोग बैंक की मनमानी का आरोप लगा रहे थे. तेलघी का दीपक कुमार का कहना है कि बैंक हम लोगों के साथ नाइंसाफी कर रहा है. सुबह चार बजे तक लाइन में लगे रहे, लेकिन शाम होने से पूर्व चार बजे ही बैंक बंद कर दिया और कहा कि अब आप लोगों को रुपये नहीं मिलेंगे. लोगों का कहना था कि 11 बजे बैंक का काम शुरू होता है और चार बजे बंद हो जाता है. रुपये नहीं मिलने से रबी की फसल नहीं लग पा रहा है. किसानों को दोतरफा मार है. खरीक बाजार की अर्चना देवी का कहना है कि 25 नवंबर को बेटी का विवाह है. दिन भर लाइन में लगे रहे, लेकिन धन नहीं मिला. अब बेटी का विवाह कैसे होगा समझ में नहीं आ रहा है. जब एसबीआइ प्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुआ.
नहीं बदले गये पुराने नोट को दिखाते ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement