भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में तैनात ट्रालीमैन ड्रेसिंग कराने के नाम पर मरीज से रुपया मांग रहा था. मरीज के पिता की शिकायत पर स्वास्थ्य प्रबंधक ने रुपये लेते उसे पकड़ लिया. अधीक्षक ने पकड़े गये ट्रालीमैन को तत्काल कार्यमुक्त कर दिया. झारखंड प्रदेश के गोड्डा के मिथिलेश भंडारी की पुत्री चांदनी कुमारी हड्डी रोग विभाग में भरती थी. बुधवार को विभाग के ड्रेसिंग रूम के बाहर एक व्यक्ति रुचि का ड्रेसिंग कराने के एवज में 100 रुपये मांग रहा था. मिथिलेश ने पांच सौ रुपये का नाेट दिया,
तो उसने लेने से इनकार कर दिया. तय हुआ कि गुरुवार को वह 100 रुपये दे देगा. इसकी लिखित शिकायत मिथिलेश भंडारी ने हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल को दी. डॉ मंडल ने जांच की जिम्मेदारी हॉस्पिटल प्रबंधक चंद्रकांता को दी. योजना के तहत गुरुवार की सुबह नौ बजे मिथिलेश जब उक्त व्यक्ति को 100 रुपये दे रहे थे, उसी समय रुपये लेते उसे स्वास्थ्य प्रबंधक ने पकड़ लिया. पूछताछ में पकड़ा गया व्यक्ति हास्पिटल का ट्रालीमैन नीरज कुमार निकला. ट्रालीमैन ने ट्राली सेवा देने वाली एजेंसी अंग विकास परिषद को कार्यमुक्त करने का आदेश दे दिया.