पदाधिकारियों ने किया खुदाई स्थल का निरीक्षण
Advertisement
विक्रमशिला में तैयारियों के लिए बनायी रूपरेखा
पदाधिकारियों ने किया खुदाई स्थल का निरीक्षण कहलगांव : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के कहलगांव व विक्रमशिला आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन की भी कवायद तेज हो गयी है. गुरुवार को कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने विक्रमशिला खुदाई स्थल पहुंच कर अर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ […]
कहलगांव : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के कहलगांव व विक्रमशिला आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन की भी कवायद तेज हो गयी है. गुरुवार को कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने विक्रमशिला खुदाई स्थल पहुंच कर अर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर चर्चा की. खुदाई स्थल के इर्द-गिर्द लगभग दो किमी के दायरे में घूम-धूम कर समय से पूर्व तैयारी पूरी करने के लिए कई योजनाओं की रूप रेखा भी तैयार की.
लगाया जायेगा बैरियर : अंतीचक दुर्गा स्थान के समीप बैरियर लगाने और बैरिकेडिंग कराने की बात भी तय हुई.वहीँ पर सड़क के किनारे जेनरल पार्किंग बनाने की योजना बनी. इस पार्किंग से सौ मीटर दूर वीआइपी पार्किंग का निर्माण किया जायेगा.
अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, चलने लगी जेसीबी : विक्रमशिला से बाबा बटेश्वर स्थान पथ होते हुए अनादीपुर-कहलगांव सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. लाउडस्पीकर से विक्रमशिला से सटे इलाके से अतिक्रमण हटाने को कहा जा रहा है. इधर कहलगांव में एनएच 80 किनारे सरकारी जमीन पर बनी दुकानों पर गुरुवार से जेसीबी चलने लगी. अतिक्रमण हटाओ अभियान की कमान कहलगांव के सीओ राधामोहन सिंह ने संभाल ली है.
चकाचक होगा कहलगांव, दुल्हन की तरह सजेगा गांगुली पार्क
राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर कहलगांव को भी चकाचक करने की कवायद शुरू हो गयी है. एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने गुरुवार को शहर स्थित विक्रमशिला विहार यानी गांगुली पार्क का निरीक्षण किया. पिछले कई दिनों से मुख्य मंत्री शहरी विकास योजना के तहत यहां
सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. लगभग 25 लाख की राशि से पार्क को दुल्हन की तरह बनाने का काम चल रहा है. कमरा, बाथरूम बनाने, मार्बल, टाइल्स लगाने, वाकिंग पथ निर्माण और लाइटिंग कराने की योजना पर यहां काम चल रहा है. एसडीओ ने विक्रमशिला विहार के सचिव डॉ प्रो राजकुमार साह, सीताराम कलाकार व प्रवीण राणा के साथ मंत्रणा की और जेइ व संवेदक को दिशा-निर्देश दिये. राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व विक्रमशिला विहार के सौंदर्यीकरण काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया.
गांगुली पार्क का निरीक्षण करते एसडीओ व अन्य.
एसी हुआ म्यूजियम : विक्रमशिला संग्राहलय को वातानुकूलित कर दिया गया है. यहां अंगरेजी व हिंदी में ब्रेल लिपि भी लगायी जायेगी. उनके आगमन पर संग्राहलय द्वारा एक बुकलेट जारी की जायेगी. मास्टर पीसेस ऑफ विक्रमशिला नाम से छपी इस बुकलेट में विक्रमशिला की सभी मुख्य प्रतिमाओं का चित्र सहित विवरण दर्शाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement