लोगों का कहना है कि पर्यटन क्षेत्र तेलियागढ़ी के बगल में धार्मिक स्थल होने के कारण अगर वहां पर कोई चौकीदार या रेलवे द्वारा कॉशन मेन व पुलिस कर्मी की तैनाती की जाती तो लोगों की जान बच सकती थी. रक्सी स्थान पर सीढ़ी के ऊपर पटरी के बगल में नाली बनाने के कारण भी लोगाें को भागने में दिक्कत हुई. कम स्थान होने के कारण धक्के से भी लोगों की मौत हो गई.
Advertisement
बनी इंटरसिटी ट्रेन
भागलपुर/साहिबगंज: रक्सी स्थान पर अब तक तीन वर्ष के अंदर दर्जनों लोग कट कर मरे हैं. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्सी स्थान में शराब की बिक्री होने के कारण कई लोग शराब पी कर पटरी पर आ जाते हैं. जिसके चपेट में आने से मौत हो जाती है. जबकि कई लोग प्लेटफार्म […]
भागलपुर/साहिबगंज: रक्सी स्थान पर अब तक तीन वर्ष के अंदर दर्जनों लोग कट कर मरे हैं. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्सी स्थान में शराब की बिक्री होने के कारण कई लोग शराब पी कर पटरी पर आ जाते हैं. जिसके चपेट में आने से मौत हो जाती है. जबकि कई लोग प्लेटफार्म नहीं होने के कारण ट्रेन पर चढ़ने व उतरने में चपेट में आने से मौत हो गई है.
डटे रहे पुलिस पदाधिकारी
देर शाम तक पुलिस पदाधिकारी डीएसपी, इंस्पेक्टर, रेलवे के अधिकारी डटे रहे. जिससे ट्रैक को साफ कराने की बात कहते रहे. साहिबगंज से एंबुलेंस जाने के बाद पोस्टामर्टम के लिये साहिबगंज भिजवाया.
पांच मिनट में शहरू हो गयी चीख पुकार : महज पांच मिनट के अंदर पूरा रक्सी स्थान चीख पुकार से गूंज उठा. कुछ देर पहले तक रक्सी स्थान में जय रक्सी मां व ट्रेन से पैसे फेंक कर मां का आशीर्वाद ले रहे थे. लेकिन पैसेंजर ट्रेन के बाद दूसरी पटरी से साहिबगंज पटना इंटरसिटी ट्रेन के आते ही अचानक आठ लोग ट्रेन के चपेट में आ गये. पटरी पर खड़े रहने के कारण कुछ लोग तो कूद गये. सीढ़ी पर कूदने पर कुछ लोग घायल हो गये. लेकिन रक्सी स्थान में चार लोग की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गये. सभी लोग रक्सी स्थान पर परिजन व श्रद्धालु हंगामा शुरू कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement