10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिंटू सिंह, छोटू सिंह और दरोगी सिंह गिरफ्तार

विनोद व कमलेश्वरी हत्याकांड. नवगछिया पुलिस ने हथियार व मोटरसाइकिल जब्त की राजद नेता व बाहुबली रसलपुर के विनोद यादव हत्याकांड व कमलेश्वरी भगत हत्याकांड में मुख्य आरोपित पिंटू सिंह व कमलेश्वरी भगत हत्याकांड में नामजद छोटू सिंह और दरोगी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार व […]

विनोद व कमलेश्वरी हत्याकांड. नवगछिया पुलिस ने हथियार व मोटरसाइकिल जब्त की

राजद नेता व बाहुबली रसलपुर के विनोद यादव हत्याकांड व कमलेश्वरी भगत हत्याकांड में मुख्य आरोपित पिंटू सिंह व कमलेश्वरी भगत हत्याकांड में नामजद छोटू सिंह और दरोगी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार व मोटरसाइकिल को जब्त की है.
नवगछिया : राजद नेता व बाहुबली रसलपुर के विनोद यादव हत्याकांड व कदवा के गोला टोला के पूर्व मुखिया पति कमलेश्वरी भगत हत्याकांड में फरार चल रहे तीन अपराधियों को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने इस वर्ष 20 अगस्त को हुए विनोद यादव हत्याकांड व 28 अक्तूबर को हुए कमलेश्वरी भगत हत्याकांड के नामजद आरोपित नवगछिया के मील टोला के शातिर पिंटू सिंह व कमलेश्वरी भगत हत्याकांड में कदवा के गोला टोला निवासी छोटू सिंह और इन दिनों मधेपुरा के राईथान आलमनगर में रहनेवाले नवगछिया के मील टोला निवासी दरोगी सिंह को धर दबोचा है. पिंटू सिंह और छोटू सिंह के पास से पुलिस ने कमलेश्वरी हत्याकांड में प्रयुक्त दो देसी पिस्तौल और नौ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है, तो दरोगी सिंह को इसी हत्याकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा है. कमलेश्वरी हत्याकांड में जेल में बंद एक अपराधी के मास्टर माइंड होने की भी चर्चा है.
गिरफ्तारी के बाद नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा के स्तर से की गयी प्रेस वार्ता में उन्होंने जेल में बंद अपराधी के नाम का जिक्र नहीं किया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर एक अन्य व्यक्ति के इस हत्याकांड में संलिप्त होने की बात सामने आयी. मालूम हो कि कमलेश्वरी हत्याकांड में सभी नामजद आरोपित गिरफ्तार कर लिये गये हैं. हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने मील टोला निवासी ननकू राम को गिरफ्तार कर लिया था. वह इस हत्याकांड में सूत्रधार की भूमिका में था.
नवगछिया एसपी ने कहा कि गिरफ्तार सभी आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने कई तरह के साक्ष्य भी एकत्र कर लिये हैं. बरामद दो देसी पिस्तौल को इस बात की पुष्टि के लिए जांच में भेजा जायेगा कि उक्त दोनों पिस्तौल से ही कमलेश्वरी भगत को गोली मारी गयी थी. नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने सर्वप्रथम इस हत्याकांड में मोबाइल सीडीआर की मदद से राईस्थान मधेपुरा से दरोगी सिंह के घर पर छापा मारा, तो हत्या में प्रयुक्त हरे रंग के पैशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ उसे गिरफ्तार किया गया.
इसके बाद पुलिस ने दरोगी की निशानदेही पर छोटूवा और पिंटू की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. दोनों को बाबा बिशुराउत सेतु के पास से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया. नवगछिया एसपी ने कहा कि सभी अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. नवगछिया एसपी ने कहा कि हत्या का कारण छोटू सिंह का अठारह कट्ठा जमीन बताया जा रहा है.
छोटू के पिता ने उक्त जमीन को खरीदा था, लेकिन उक्त जमीन पर माले समर्थक जा कर बस गये. इसके बाद लगातार पूर्व मुखिया पति कमलेश्वरी भगत उक्त मामले में पंचायती कर रहे थे, लेकिन वह जमीन खाली कराने में बिल्कुल रुचि नहीं ले रहे थे. दूसरी तरफ जमीन पर रह रहे लोग आपस में चंदा कर जमीन को वैधानिक रूप से कब्जाने के लिए लड़ाई भी लड़ रहे थे. छोटुवा की न तो जमीन खाली हो रही थी और न ही उसे जमीन पर रहने वाले लोग चंदा दे रहे थे.
इसका जिम्मेदार छोटुवा कमलेश्वरी भगत को मानता है. इसी आक्रोश में छोटुवा ने पिंटू सिंह व अन्य अपराधियों की मदद से कमलेश्वरी भगत की हत्या कर दी. नवगछिया एसपी ने कहा कि पुलिस के समक्ष छोटू सिंह ने इसी तरह की बात को स्वीकार किया है. नवगछिया के एसपी ने कहा कि छोटुवा सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
जवानी की दहलीज पर कदम रखने वाले छोटुवा सिंह ने पहले भी पूर्णिया जिला के रुपौली थाने के मोहनपुर गांव में पिछले वर्ष 22 मार्च को हत्या की घटना को अंजाम दे चुका है. इस मामले में वह जेल की हवा भी खा चुका है. दूसरी तरफ पिंटू ने अपने भाई और पिता की हत्या का बदला लेने के लिए विनोद यादव की हत्या अन्य अपराधियों के साथ मिल कर की और अपराध की दुनिया में खुल कर आ गया. नवगछिया एसपी ने कहा कि कमलेश्वरी भगत और विनोद यादव हत्याकांड में फरार चल रहे अन्य अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी दल में नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन,
नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर, नवगछिया मॉडल थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, अनि केके भारती, अनि संतोष कुमार, अनि उमाशंकर सिंह, अनि मंजर अहमद, अनि ओमप्रकाश दुबे, अनि जवाहर लाल सिंह, टाईगर मोबाइल के राजू कुमार, शिवजी पासवान, अनिल कुमार यादव व मो आकिब व अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
पिंटू सिंह व छोटू सिंह को कमलेश्वरी हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार के साथ दबोचा, नौ जिंदा कारतूस भी किया बरामद
विनोद यादव हत्याकांड व कमलेश्वरी भगत हत्याकांड में मुख्य आरोपित पिंटू सिंह व कमलेश्वरी भगत हत्याकांड में छोटू सिंह और दरोगी सिंह को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें